विशेषशिक्षा

ख़ास ख़बर: मैरिट में आओ , हवाई यात्रा का टिकट पाओ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली पिछले दो वर्षों से विद्यार्थियों को परीक्षाओं तथा अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन करता रहा है,जिसमें छठी कक्षा से 12 कक्षा तक प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों तथा राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को निशुल्क भ्रमण करवाया जा रहा है। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि इस योजना के तहत विगत वर्ष जहॉं विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा तथा शिमला शहर के अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण तथा माननीय विधान सभा अध्यक्ष से वार्ता करने का अवसर मिला, वहीं इस वर्ष विद्यार्थियों ने कालका रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित तथा सामान्य ट्रेनों में बैठने, ट्रेन बुकिंग आदि की जानकारी तथा पिंजौर स्थित प्रसिद्ध यादविन्द्र गार्डन के दीदार का अवसर मिला ।
आज शिक्षा संवाद के अवसर पर विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों पर विचार विमर्श के दौरान विश्लेषण कर पाया कि पिछले दो तीन वर्षों से विद्यालय के विद्यार्थी मात्र दो प्रतिशत अंकों से बोर्ड के टॉप टेन की सूची में नाम दर्ज करवाने से चूक रहे हैं । अतः विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई चुनौती देते हुए घोषणा की, जो विद्यार्थी दसवीं अथवा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में अपना नाम दर्ज करवाएगा उसे विद्यालय परिवार दिल्ली अथवा जयपुर की निशुल्क हवाई यात्रा करवाएगा। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद परीक्षा चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत अंजना ठाकुर,पूर्व प्रधान आशा प्रकाश, रविंद्र चौहान, पूर्व विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष देशराज ठाकुर, सेवानिवृत प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी चेतराम शर्मा आदि स्थानीय लोगों ने विद्यालय परिवार को इस प्रयास में भरपूर सहयोग की पेशकश की तथा आशा व्यक्त की कि ऐसे प्रयासों से विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान,रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, रामलाल ठाकुर,अलका भलेइक , प्रोमिला कुमारी, ललिता कुमारी, रामलाल सूर्या गैर शिक्षक सुभाष चंद तथा कौशल्या सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close