1398 वरिष्ठ नागरिकों को दी स्वास्थ्य सहायता

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा शपथ सप्ताह में लोगों में देखने को मिला उत्साह…
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 17.09.2021 से 23.09.2021 तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा शपथ सप्ताह मनाया गया जिसके अन्तर्गत आयुर्वेदिक उप मण्डल रामपुर बुशहर में कार्यरत आयुर्वेदिक संस्थानों द्वारा 1398 वरिष्ठ नागरिकों को सेवा प्रदान कि गई। जिसमें 656 पुरुष 742 स्त्री शामिल है।
यह जानकारी उप मण्डल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा० दिनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम के आयोजनो से वरिष्ठ नागरिकों में काफी उत्साह देखा गया और इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को बीमारीयों के इलाज के अतिरिक्त बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक औषधिया भी वितरित की गई।
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थय रक्षा के लिए आवश्यक योग आसन व प्राणायाम के अतिरिक्त ऋतु अनुसार खान पान और व्यवहार पर भी जानकारी दी गई।
उप मण्डल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा० दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों के लिए अकेलापन व मानसिक तनाव से मुक्ति का कारण बन सकते है। भविषय में भी सरकार के निर्देशों पर ऐसे कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर आयोजित किया जाएगा।




