विविध

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घणाहट्टी में मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

कार्यक्रम में आईजीएमसी के उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घणाहट्टी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आईजीएमसी के उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

समारोह में 12वीं कक्षा की छात्रा सुषमा और रोहन ठाकुर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। घणाहट्टी स्कूल के वार्षिक समारोह में दृष्टि, अभी राज, अतुल कुमार, मधु, रोहिनी, साक्षी, हिमांशी, किंजल, विवेक कुमार, त साक्षी शर्मा, हिमानी, दिव्यांश, नेगी पूर्वम, साक्षी, अकांक्षा सम्मानित २०० किया गया। कला संकाय जमा एक एक्टा में राधिका, कोमल, सारिका, साइंस 500 में ध्रुव ठाकुर अपूर्वा गुप्ता, आदिति कया आर्मा, रिधिमा, कामर्स में स्नेहा, ध्रुव कद ठाकुर, सिमरन, जमा दो साइंस में ■ कृतिका शर्मा, कृतिका कश्यप, कला सपना कश्यप, गुजन, कामर्स में को नमन शर्मा, वर्षा, आरती ठाकुर रने कला संकाय में भावना, एशिता सरे ठाकुर और कृतिका को सम्मानित को किया गया।

खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने श पर वंशिका, आरती, वंशिका, के याचना, कृतिका, समीक्षा, रिया, दि सुषमा, मांसी, भूमिका, जानवी, का निकारिका, वैश्नवी, इशांत, अमन, कर्ण, साहिल, यश,

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

घणाहट्टी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पार्वती देवी मेमोरियल अवॉर्ड से मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें बाहरवीं कक्षा विज्ञान संकाय से कृतिका, कला संकाय से भावना, वाणिज्य संकाय से टॉपर रहे नमन को 5100 और 31 सौ रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। इसके साथ विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए। इस अवार्ड की शुरुआत 2023 में राजधानी शिमला के विद्यापीठ कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ. रमेश ने अपनी माता पार्वती देवी की याद में अपने पिता बस्ती राम के हाथों से करवाई थी। डॉ. रमेश ने कहा कि उनकी माता एक समाज सेविका थीं। व्यूरो

स्पर्श, शिवम, साहिल शर्मा, अजय, सुमित, साहिल शर्मा, दीक्षित, हिमांशु, तनमय, यश, आर्न, पुश्कर, शिवम, अर्जुन, पारस, ध्रुव, आदित्य, कर्ण, हर्षित, पीयूष, वरुण, पुष्पेंद्र और प्लयूश भी पुरस्कृत किए गए।

कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक हरिचंद गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य कांता

ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. भाटिया ने बच्चों के लिए 31,000 तथा उनकी माता ने 21000 रुपये की धनराशि स्कूल को प्रदान की।

इसके अतिरिक्त सुरेश गुप्ता ने 21000, हरी चंद गुप्ता ने 5000 रुपये दिए। विद्यापीठ संस्थान के निदेशक डॉ. रमेश शर्मा पिछले साल शुरू की गर्द छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। समारोह में घणाहट्टी पंचायत की प्रधान रेखा, उपप्रधान देवेंद्र, एसएमसी प्रधान संतोष शर्मा मौजूद रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close