विविध
“आप”से जुड़ी ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान

केंद्रीय सह प्रभारी सरदार कुलवंत सिंह की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान अंजू राठौर के साथ पंचायत की जनता ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा जिसमें प्रधान अंजू राठौर के साथ पूर्व बीडीसी सदस्य व उपप्रधान राम रतन वर्मा ,पूर्व चनोग पंचायत की प्रधान पूनम चंद्रिका ग्राम पंचायत की प्रबुद्ध जनता व ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों सहित लोगों आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो के सायरि पंचायत की प्रधान व समस्त गाँववसियों ने यह कदम उठाया व सम्पूर्ण गाँव ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि पार्टी की नीतियों और केजरीवाल के देहली मॉडल से हिमाचल के लोग पार्टी पर विश्वास जता रहे है और पार्टी का दामन थाम रहे है।



