विविध

सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता अभियान आरम्भ

प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को आम जनमानस तक पंहुचाने के उदेश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधीन कार्यरत फाॅक मीडिया दल के कलाकारों द्वारा आज जिला शिमला की विभिन्न ग्राम पंचायतों मंे गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया गया ।
अभियान के दौरान भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा ने आईटीआई चैपाल तथा ग्राम पंचायत धवास, वंदना कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत नीरथ तथा ग्राम पंचायत दतनगर, जय देव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत गुम्मा व मूलकोटी, पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत चलोग तथा ग्राम पंचायत जाबरी तथा स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा आज जतोग तथा चक्कर में मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों व बेसहारा वर्गों के लिए कानून के तहत योजना बनाने बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा 4 हजार अनाथ बच्चे ‘चिल्ड्रन आॅफ द स्टेट’ के रूप में अपनाने तथा सरकार द्वारा इन बच्चों को सुविधा देने के लिए लगभग 17.18 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने से संबंधित विस्तार से जानकारी दी।
फोक मीडिया दल के कलाकारों द्वारा मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत सहायता राशि, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत बढ़ाई गई राशि तथा बेटियों को पैतृक सम्पति में बेटों के समान दिए गए अधिकार बारे गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विस्तृत जानकारी आम जनमानस को दी।
कलाकारों द्वारा लोगों को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रतिदिन सांय 6 बजे प्रसारित किए जा रहे हिमाचल समाचार बुलेटिन को अधिक से अधिक देखने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल समाचार बुलेटिन में माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के दैनिक कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं व विभिन्न बैठकों में लिए गए निर्णयों का विवरण संकलित कर प्रस्तुत किया जाता है। हिमाचल समाचार बुलेटिन को विभाग द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट व व्हाट्सएप के माध्यम से साझा किया जा रहा है। आप भी हिम समाचार ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करे ताकि आप सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है।
इस अवसर पर आईटीआई चैपाल की प्रधानाचार्य सीमा, ग्राम पंचायत धवास के प्रधान परम सिंह, ग्राम पंचायत नीरथ के प्रधान प्रेम चैहान, दतनगर के प्रधान राजेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत गुम्मा के उप-प्रधान हरीश कुमार, ग्राम पंचायत मूलकोटी के प्रधान शेर सिंह, ठियोग में नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक चैहान, ग्राम पंचायत चलोग की प्रधान सुमन गर्ग, ग्राम पंचायत जाबरी के प्रधान प्रदीप कुमार तथा संबंधित पंचायतों के सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पंचायत क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close