विविध

नशे पर प्रहार ज़रूरी: डॉ दिनेश

सख़्त क़ानून बनाए सरकार

No Slide Found In Slider.

नशामुक्त प्रदेश बनाने मे आईएमए (इन्टरेगेटडमैडीकलएशोसियेशन) आयुस समाज मे व्यापक जागरूकता के लिए काम करेगी- डॉक्टर दिनेश कुमार
इन्टरेगेटड मैडीकल एशोसियेशन आयुस के राज्याध्यक्ष डाक्टर दिनेश कुमार ने हिमाचल प्रदेश मे बढ़ रहे नशे के कारोबार पर व्यापक चिन्ता प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से सख्त से सख्त कानून बनाए की मांग की है

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

ताकि इस कारोबार मे संलिप्त लोग स्वतः ही हट जाऐ और साथ ही साथ समाज और स्थानीय भाई चारे को चाहिए कि ऐसे दूषित कार्य कर रहे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करे और स्थानीय पुलिस व प्रशासन को उनके नाम सार्वजनिक कर दंडनीय कार्यवाही के लिए कदम उठाए ताकि सामान्य प्रलोभन के कारण वेरोजगार युवा नशे के कारोबारियों की चपेट मे आने से बचे जो नशे की इस लत को कालेज से स्कूल तक ले पहुंचे है जिससे आने वाली भविष्य की एक पीढ़ी बुरी तरह प्रभावित हो कर खत्म हो रही है और इस कारण कई घरों के अकेले चिराग बुझ रहे है और परिवार के सदस्य इन सदमो से बाहर नही निकल पा रहे है, ऐसी गम्भीर स्तिथि से समाज जूझ रहा है वही प्रदेश भी होनहार भविष्य से वंचित हो रहा है जो भविष्य के वैज्ञानिक, चिकित्सक, इन्जीनियर ,प्रशासनिक अधिकारी और समाज के पथप्रदर्शक है। यह तभी संभव है जब समाज जागे और निडर बनकर स्तिथि का सामना करेगा और परिवार भी बच्चो को अकेला न छोड़े बल्कि उसकी हर व्यवहार पर नजर रखे और बच्चों से दोस्ताना रसूख रखे ताकि हर बात बच्चा शेयर करे और कोई बात न छुपा पाऐ । उन्होने बताया कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया की इसमे व्यापक भूमिका है।

इस प्रकार सरकार और उसका अभिन्न अंग प्रशासन, समाज, परिवार, न्याय प्रणाली और मीडिया एक हाथ की यह पांच अंगुलियां इकट्ठी होकर प्रहार करेगी तो नशा इस प्रदेश से तो क्या देश से भी मुक्त किया जा सकता है, आओ मिलकर एक आवाज बने इस अभियान के साथ समाज जागरूकता मे कदम बढ़ाकर नशामुक्ति के लिए आगे आऐ और नशे की चपेट मे आऐ लोगो को इस दलदल से बाहिर निकाले

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close