तकनीकी कर्मचारियो की पदोन्नती की फाइल जल्द होगी अनुमोदित

दिनांक 03-10-2025 को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्रीमान रणवीर सिंह की अध्यक्षता मे माननीय मुख्यमन्त्री हिमाचल प्रदेश श्रीमान सुखविंदर सिंह से प्रदेश सचिवालय मे मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने तकनीकी कर्मचारियो की पदोन्नती से संबंधित मांग को माननीय मुख्यमन्त्री के समक्ष रखा जिनमे फोरमैन लाईन से स्पेशल फोरमैन, लाइनमैन से फोरमैन, सब-स्टेशन अटेंडेंट से कनिष्ठ अभियंता सब-स्टेशन, फोरमैन H/Mसे फोरमैन स्पेशल, ईलैक्ट्रीशियन से फोरमैन, हैल्पर इलेक्ट्रिकल से इलैक्ट्रिशियन तथा सहायक लाइनमैन से लाइनमैन, टी-मेट से सहायक लाइनमैन की पदोन्नती शामिल है। इस विषय पर माननीय मुख्यमन्त्री महोदय ने तकनीकी कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया है कि तकनीकी कर्मचारियो की पदोन्नती को लम्बित नही रखा जाएगा जैसे ही बोर्ड प्रबंधन की ओर से पदोन्नती की फाइल आएगी उसे शीघ्र अनुमोदित कर दिया जाएगा। वर्तमान मे पदोन्नती की फाइल बोर्ड प्रबंधन से माननीय मुख्यमन्त्री कार्यालय को भेजी गई है।तकनीकी कर्मचारी संघ उम्मीद करता है कि जिन तकनीकी कर्मचारीयो ने आपदा के समय मे भी अपनी जान जोखिम मे डालकर पूरी इमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है तथा सरकार के साथ हर कदम पर खडे रहे माननीय मुख्यमन्त्री महोदय उन्हे निराश नही करेंगे तथा शीघ्र ही तकनीकी कर्मचारियो की पदोन्नती की फाइल अनुमोदित करेंगे। यह जानकारी प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान रणवीर ठाकुर व महासचिव चमन लाल शर्मा ने एक संयुक्त बक्तव्य मे दी।



