विविध

दुखद: जेसीबी से गिरे पत्थर, चपेट में आने से दादी पोती की मौत

 

उर्मिला और ज्योति / शिमला

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में नालदेहरा पंचायत के झोलो गांव के समीप जेसीबी से खेत को समतल करने के काम के दौरान पत्थरों की चपेट में आने से दादी-पोती की मौत हो गई। इसी दौरान मृतकों की पहचान झोलो गांव की 70 वर्षीय गीता देवी और 21 वर्षीय वर्षा के रूप में हुई है। वर्षा आरकेएमवी कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है।

कैसे हुआ हादसा

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हादसा उस समय हुआ, जब दोनों घास काटने के लिए गई थी। रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है, जब झोलो गांव में खेत को समतल करवाने का काम चल रहा था। इसी दौरान जेसीबी से काम के दौरान कई बड़े पत्थर पहाड़ी से नीचे की ओर गिर गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों ने शोर मचाकर उन्हें आवाजें भी दी, लेकिन दोनों जब तक कुछ समझ पातीं, वह पत्थरों की चपेट में आ गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान समेत गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे शव नाले की ओर झाड़ियों में फंस गया था। पोती का शव पत्थरों की चपेट में आने से नाले की ओर झाड़ियों में फंस गया था, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पंचायत प्रधान नालदेहरा सुषमा कश्यप ने हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गई थी।एडीशनल एसपी रतन सिंह नेगी ने बताया कि जेसीबी से पत्थर गिरने के कारण दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। मामले की जांच के बाद इस संबंध में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close