विशेष

असर विशेष: तड़के का जायका हुआ महंगा किचन पर महंगाई की मार

असर न्यूज़ के लिये ज्योति और उर्मिला की रिपोर्ट..

राजधानी शिमला के बाजारों में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं और अब ये 70 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इससे रसोई का बजट और भी कठिन हो गया है, क्योंकि प्याज़ एक बहुत जरूरी सामग्री है। इस  वर्ष प्याज के दाम इसलिए अधिक है,

क्योंकि प्याज की आमद बाजारों में बहुत कम है।वहीं, प्याज के साथ अन्य सब्जियों की आमद भी बहुत कम है, जिस कारण सभी सब्जियां बहुत महंगे दामों पर बिक रही है।वहीं, बीते कुछ वर्षों में प्याज के दाम 100 रुपए से अधिक भी पहुंचे है। ऐसे में बहुत लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है। कई लोगों को मजबूरी में प्याज को अपनी रसोई से दूर रखना पड़ रहा है।इससे किसानों की तो चांदी हो चुकी है, क्योंकि उन्हें अच्छे दाम मिल रहे है। लेकिन, आम लोगों के लिए सब्जियां खरीदना मुश्किल हो चुका है। महिलाओं के लिए रसोई चलाना महंगा होता जा रहा है। सब्जियां लगातार महंगी होती जा रही है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

जहां प्याज़ 70 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं टमाटर 60 रुपये किलो, लहसून 250 ग्राम 100 रुपये, गाजर 50 रुपये किलो, बीन्स 60 रुपये किलो, सिंघाड़ा 40 रुपये किलो, कटहल 100 रुपये किलो, जिमीकंद 100 रुपये किलो, बंद गोभी 60 रुपये किलो, फूल गोभी 60 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो, घीया 40 रुपये किलो बिक रहा है। इसके साथ ही फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं सेब रायल 120 रुपये किलो, गोल्डन सेब 80 रुपये किलो, अनार 100 रुपये किलो, केला 80 रुपये किलो, कीवी 1 बॉक्स 160 रुपये, अमरूद 80 रुपये किलो, और संतरा 100 रुपये किलो बिक रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close