दिनेश कुमार को चण्डीगढ केंद्र शासित प्रदेश का आईएमए आयुष का प्रभारी नियुक्त किया
राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल के सदस्य एवम् राज्याध्यक्ष आईएमए आयुष डॉक्टर दिनेश कुमार को पंजाब व उत्तराखंड राज्य के साथ साथ चण्डीगढ केंद्र शासित प्रदेश आईएमए आयुस का तत्काल प्रभाव से प्रभारी नियुक्त किया है

इन्टरेगेटड मैडीकल एशोसियेशन (आईएमए) आयुष के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एन के चवनिया ने राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल के सदस्य एवम् राज्याध्यक्ष आईएमए आयुष डॉक्टर दिनेश कुमार को पंजाब व उत्तराखंड राज्य के साथ साथ चण्डीगढ केंद्र शासित प्रदेश आईएमए आयुस का तत्काल प्रभाव से प्रभारी नियुक्त किया है,
यह नियुक्ति का पत्र राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर रमन खन्ना ने जारी कर यह विश्वास प्रकट किया है कि डाक्टर दिनेश कुमार का संगठन का लम्बा अनुभव और हिमाचल प्रदेश सरकार मे 10 वर्ष तक विशेष कार्य अधिकारी आयुर्वेद विभाग का प्रशासनिक अनुभव आईएमए आयुस संगठन को व्यापक विस्तार करने मे सहायक रहेगा। डॉक्टर दिनेश कुमार ने इस अहम् नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ साथ संगठन के फाउंडर अध्यक्ष व चीफ पैटर्न व दिल्ली राज्य के आयुर्वेद एवं यूनानी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर राजवीर सिंह चौहान का धन्यावाद करते हुए यह विश्वास दिलाया है कि वह भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, योग, यूनानी,सिद्ध व सोयारिग्पा (तिब्बतीय चिकित्सा पद्धति ) के प्रचार प्रसार के अतिरिक्त चिकित्सको के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष रत रहेगे और राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सौंपे गए दायित्व को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करेंगे।



