माँग: चालकों-परिचालकों का लम्बित नाइट ओवर टाइम की अदायगी दिवाली से पहले करें

हिमाचल परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक शिमला मंडल का प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष समर चौहान की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री से आज सचिवालय में मिला, मिलकर वर्तमान में कर्मचारी को देय 4% महंगाई भत्ता की किस्त प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर एचआरटीसी के कर्मचारियों को भी देने एवं चालकों-परिचालकों का लम्बित नाइट ओवर टाइम की अदायगी दिवाली से पहले करने का आग्रह किया।
उपमुख्यमंत्री जी ने उक्त मांगों पर 4% महंगाई भत्ता इसी माह 28 तारीख को दिए जाने वाले वेतन के साथ देने के आदेश निगम प्रबंधन को दिए एवं नाइट ओवर टाइम की अदायगी दिवाली से पहले करने के लिए निगम प्रबंधन को आदेश दिए हैं। जिसका परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक शिमला मंडल ने उपमुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में इंटर के सर्व हरदयाल सिंह, जियालाल,मनोहर लाल, टीकम सिंह ध्यान सिंह, धनी राम आदि शामिल रहे।

