RPGMC टांडा में DGP का बिगुल—“युवा उठो, चिट्टे के खिलाफ जंग अब तुम्हारी!

सीएम का संदेश युवाओं तक—“चिट्टा-मुक्त हिमाचल” के लिए पुलिस–मेडिकल छात्र एकजुट
टांडा (कांगड़ा)।
हिमाचल प्रदेश पुलिस की विशेष टीम—डीजीपी अशोक तिवारी, आईपीएस; डॉ. आकृति शर्मा, कमांडेंट 1st IRBn; और आईपीएस प्रोबेशनर डॉ. तरूणा कमल—ने शुक्रवार को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज (RPGMC) टांडा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का संदेश सीधे मेडिकल विद्यार्थियों तक पहुँचाया।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मिलाप शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सहित फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। डीजीपी तिवारी ने MBBS, PG और नर्सिंग छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि नशा-निवारण अब सिर्फ पुलिस का काम नहीं, बल्कि एक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान है।
उन्होंने बताया—
“डॉक्टर और मेडिकल छात्र इस मिशन की रीढ़ बन सकते हैं। चिट्टे से प्रभावित लोगों की पहचान, काउंसलिंग और पुनर्वास में युवा आगे आएँ।”
1 दिसंबर को धर्मशाला में एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन
हिमाचल पुलिस ने युवाओं से धर्मशाला के दाड़ी ग्राउंड में 1 दिसंबर, सुबह 9:30 बजे आयोजित होने वाले एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन में भाग लेने का आह्वान किया।
डीजीपी तिवारी ने कहा—
“यह सिर्फ वॉकाथॉन नहीं, हिमाचल के युवाओं की संगठित आवाज है—चिट्टा के खिलाफ एक क्रांति।”
विद्यार्थियों ने लिया संकल्प
कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि RPGMC के विद्यार्थी और फैकल्टी मुख्यमंत्री के ‘चिट्टा-मुक्त हिमाचल’ विज़न को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाएँगे।




