असर विशेष: शिमला का एक स्वास्थ्य केंद्र, लंच टाइम में मरीज़ों की एंट्री बंद
केंद्र का मुख्य दरवाज़ा कर देते है बंद

मरीज़ों को रहना पड़ता है कई समय तक बाहर
शिमला के बालूगंज के स्वास्थ्य केंद्र में लंच टाइम में एक भी मरीज़ ,मुख्य दरवाज़े के अंदर नहीं आ सकता है ।अब चाहे मरीज़ आपातकाल में दर्द से करहा भी रहा हो लेकिन सुनाई किसे दे? क्योंकि केंद्र का मुख्य दरवाज़ा ही बंद होता है। और ये स्वास्थ्य केंद्र सड़क के साथ है। गाड़ियों की आवाजाही के कारण मरीज़ यदि दरवाज़ा खटखटाता भी है तो वह भी अंदर सुनाई नहीं देता है।

इसे लेकर मरीज़ों ने ज़िला सीएमओ से गुहार लगाई है कि केंद्र में संबंधित प्रशासन को यह निर्देश दिए जायँ कि केंद्र का मुख्य दरवाज़ा बंद न किया जाए वही जन हित को देखते हुए यह भी निर्देश दिए जाएँ कि स्टाफ़ से उस समय कोई भी कर्मचारी मरीज़ को देखे। या कम से कम मुख्य
दरवाज़े से अंदर बैठने के लिए अंदर तो आने दें।
कई मर्तबा यह परेशानी मरीज़ों को झेलनी पड़ रही है। ग़ौर हो कि बालूगंज का यह केंद्र सड़क के नज़दीक है यानी कि मरीज़ों को बैठने की व्यवस्था क़तई नहीं है। दोपहर के भोजन के समय केंद्र का मुख्य दरवाज़ा जब बंद कर दिया जाता है तो मरीज़ों को बैठने में काफ़ी दिक्कतें झेलनी पड़ती है मरीज़ों ने जिला सीएमओ को मुख्य तोर पर आग्रह किया है इस पर विशेष तौर पर ग़ौर किया जाए


