EXCLUSIVE ; अलर्ट: हिमाचल में “गूगल पे” के नाम पर हो रही ठगी
शिमला में फिर आया एक मामला सामने , साइबर क्राइम थाने को आ रही है शिकायतें

अलर्ट: यदि गूगल पे से आपको पैसे देने को लेकर फ़ोन आता है तो आप सतर्क हो जाएं। आपके खाते से आपके जीवन की कमाई उड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला शिमला में प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने को की गई है । हालाँकि ठगी होते हुए बच गई लेकिन इस तरह के मामलों से जनता को भी सतर्कता बरतने की ज़रूरत है।
इस नंबर से आया फ़ोन

बॉक्स
इस तरह व्यक्ति कर रहा था ठगी
शिमला की एक महिला को आये फ़ोन में एक व्यक्ति ने कहा कि उसके पिता का वह पैसा लोटना चाहता है । क़रीब पंद्रह हज़ार की वह राशि लौटाना चाहता है। इस पर उक्त व्यक्ति ने महिला से उसका
गूगल पे नंबर माँगा। महिला ने जब अपने पिता का नाम पूछा तो संबंधित व्यक्ति अटक गया । जिसे सुनकर व्यक्ति ने तुरंत फ़ोन काट दिया। जिसके बाद महिला ने उस नंबर पर दो बार फ़ोन किया तब भी उक्त नंबर पर किसी ने नहीं उठाया।
ऐसे होनी थी ठगी
यदि गूगल पे नंबर दे दिया जाता तो ठगी करने वाला व्यक्ति एक झूठा बैंक संदेश महिला के नंबर पर दे देता ।और बाद में गलती से खाते में डाले गये पैसे को वापस लौटाने की बात करता। महिला को संबंधित व्यक्ति से राशि डालने का संदेश तो झूठा होता लेकिन यदि महिला व्यक्ति के कहने पर बाद में पैसे
लौटा देती तो उसके खाते से उक्त राशि चली जाती।जो अक्सर हिमाचल के लोगो को भी फ़ोन आ रहे हैं और वह इस धोखे में आकर लूटे जा रहे है।
बॉक्स
आर्टिफ़िशल इंटेलीजेंसी का भी कर रहे प्रयोग
फ़ोन के माध्यम से ठगी करने वाले आर्टिफ़िशल इंटेलीजेंसी का भी प्रयोग कर रहे है।जिसमे रिश्तेदार की मिलती जुलती आवाज़ भी निकाली जाती है जिससे आदमी फँस कर ऑनलाइन पेमेंट कर लेता है।
बॉक्स
क्या बोल रहे है डीआईजी साइबर क्राइम

डीआईजी साइबर क्राइम हिमाचल मोहित चावला का कहना है कि साइबर क्राइम के प्रति जनता को भी सतर्क रहना ज़रूरी है। 1930 पर लोग cyber crime की शिकायत कर सकते है। जागरूकता अभियान भी चलाया गए हैं और जनता को भी इसे लेकर सतर्क रहने की ज़रूरत है
