EXCLUSIVE: पांच दवा दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड
सात दिन के लिए रखनी पड़ेगी दुकानें बंद

जिला शिमला में पांच दवा दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। जिला दवा निरीक्षकों के तहत की गई छापेमारी के बाद के बड़े स्तर पर कार्रवाई अमल में लाई गई है। स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी नजर रखने को लेकर प्रशासन यह छापेमारी कर रहा था। जिसके तहत नोटिस भी जारी किए गए थे।
लेकिन आगामी कार्रवाई के तहत पांच दवा दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। जिसमें चार दवा दुकानें तो सुननी क्षेत्र से हैं जानकारी के मुताबिक यह दवा दुकानें अस्पताल के बाहर है और यह चारों दवा दुकानें अब 7 दिन के लिए सस्पेंड की गई है यानी कि यह दवा दुकानें अब 7 दिन के बाद ही खुल पाएगी जब तक यह पूर्ण रिकॉर्ड संबंधित प्रशासन को ना सौंप दें। इसके साथ ही एक अन्य दवा दुकान जिसका लाइसेंस सस्पेंड किया गया है यह दुकान चक्कर क्षेत्र से हैं जिसमें यह पाया गया है कि इसमें दवा बेचने के लिए मौके पर फार्मासिस्ट नहीं बैठा गया था। बाकी अन्य कारणों में यह भी देखा गया कि संबंधित दवा का बैच नंबर नहीं मिल पाया जिसमें विशेष श्रेणी की दवा खास तौर पर शामिल थी। गौर हो कि दवा निरीक्षक समय दर समय दवा दुकानों पर नजर रखे हुए हैं ।


