SC समुदाय के अधिकारों की रक्षा हेतु चर्चा के लिए सेकड़ो पत्र ईमेल के माध्यम से भेजे गए

19 जुलाई को अधिकार संरक्षण समिति हिमाचल प्रदेश की तरफ से 11 राजनीतिक दलों के राज्यसभा सांसदों को SC समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा हेतु काल्पनिक हाटी बिल को पास करने से पहले राज्यसभा सदन में SC समुदाय के अधिकारों की रक्षा हेतु चर्चा के लिए सेकड़ो पत्र ईमेल के माध्यम से भेजा गया।
। देश के महामहिम राष्ट्रपति सहित मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जी,अधीर रंजन चौदरी, जय राम रमेश जी एव ,आप संसद राघव चड्ढा, सहित अन्य आप के राज्यसभा सांसदो एव आर. जे. डी राज्यसभा सांसद, जे. डी. यू . राज्यसभा सांसद, एव राष्ट्रीय तृणमूल कांग्रेस, के राज्यसभा सांसद, BJD, समाजवादी सांसदो एव बहुजन समाज पार्टी के सांसद राज्यसभा सांसद को तथा अन्य राज्य सभा सांसद डॉ सिकेंन्द्र कुमार को व्हाट्सएप एव ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर SC समुदाय के 1 लाख 50 हजार जनसंख्या के समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा की मांग की ओर आज देश की महामहिम राष्ट्रपति जी के कार्यालय से आगामी उचित कार्यवाही का संदेश प्राप्त हुआ है अध्य्क्ष एडवोकेट अनिल कुमार मंगेट, महासचिव सुंदर सिंह, मीडिया प्रभारी नीरज कुमार,कोषाधिकारी भगत राम चौहान ।



