विशेषस्वास्थ्य

असर विशेष: सर्वाइकल कैंसर का जाल फैला हिमाचल में, पर हिमाचल में जागरूकता ज़ीरो

रोटरी क्लब की बड़ी पहल, क्लब के सहयोग से 41 बालिकाओं को लगाई सरबाइकल कैंसर की वेक्सीन 

No Slide Found In Slider.

 

 

हिमाचल में सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे है और राज्य में इसे लेकर जागरूकता ज़ीरो है।हर वर्ष  लगभग एक हजार से ज्यादा मामले आ रहे है।जिस पर राज्य में जागरूकता को लेकर अब गंभीरता से आगामी कदम उठाना होगा।

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.

लेकिन इसे लेकर रोटरी ने एक बड़ी पहल की है।देश की महिलाओं में बढ़ रही सर्वाइकल कैंसर बीमारी की रोकथाम करने के लिए रोटरी क्लब ने एक नई पहल शुरू की है। जिससे 10-14 साल की उम्र वाली बेटीयों को सर्वाइकल कैंसर की वेक्सीन का टीकाकरण करवाया जा रहा है। इसी तर्ज पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी की 18 बेटीयों को वेक्सीन का टीका लगाया गया वहीं अन्य स्कूल व स्थानों की 23 बालिकाओं को वेक्सीन लगाई गई। बता दें कि महिलाओं में दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ने वाली बीमारी सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने का बीड़ा उठाया हुआ है। इसी तर्ज पर रोटरी क्लब द्वारा 41 बालिकाओं को वेक्सीन लगा कर मुहिम जारी कर दी है। जानकारी देते हुए डॉ आलोक शर्मा ने कहा कि जागरूकता न होने के कारण सर्वाइकल कैंसर की बीमारी देश मे अपने पांव पसार रही है। हिमाचल प्रदेश में जागरूकता न होने के कारण यह बीमारी ज्यादा देखने को मिल रही है। इसकी रोकथाम करने के लिए रोटरी क्लब द्वारा वेक्सीन लगाने की पहल की है वह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि यह मंहगा टीका होने के कारण इसे आमजन नही लगा पा रहे है। लेकिन इस वेक्सीन के लगाने से काफी हद तक इस बीमारी से बचा जा सकता है।धर्मेन्द्र राणा ने कहा कि आज का यह टीकाकरण बग्गी के निवासी सुरेन्द्र मोहन गुप्ता सीएसआर चेयरमैन, रोटरी क्लब नेरचौक के अध्यक्ष भरत यादब व रोटरी क्लब मंडी के सहयोगियों के सहयोग से हो पाया है। सुरेंद्र मोहन गुप्ता ने डॉ आलोक शर्मा की सेवाओं को खूब सराहा और कहा कि जब इस वेक्सीन की शुरुआत की थी तो इन्होंने अपनी बेटी को पहला टीका लगवाया था कि किसी के मन मे वेक्सीन को लेकर कोई शंका न रहे। उन्होंने कहा कि अभी सुन्दर नगर,नेरचौक व मंडी रोटरी क्लब के द्वारा 100 के करीब बेटीयों को टीकाकरण करवाने में सफल हो पाए है। जिसकी दूसरी वेक्सीन 6 महीने के बाद लगवाई जाएगी। बग्गी स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष बबलू भारद्वाज व प्रधानाचार्य बृज लाल ने रोटरी क्लब के सीएसआर के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन गुप्ता के द्वारा बग्गी स्कूल की 18 बेटीयों को वेक्सीन लगवाने के लिए की गई हर प्रकार की मदद के लिए रोटरी क्लब की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है।

इस मौके पर अविलाष गुप्ता, नेरचौक रोटरी क्लब के अध्यक्ष भरत यादव,सुन्दर नगर क्लब के अध्यक्ष मुनीष सुद, सरोज शर्मा,त्रिलोक शर्मा,मनोज सैनी,गोविन्द कौशल समेत बालिकाओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close