
आखिरकार एचआरटीसी के टिकट मशीन को ठीक करने के निर्देश, खबर प्रकाशित के बाद जारी हो ही गए। काफी लंबे समय के बाद मशीन ठीक की जाएगी।
असर न्यूज ने ये मामला उठाया था। एचआरटीसी के आला अपसरों के साथ सम्बन्धित ड्राइवर की बातचीत हुई जिसमे स्थिति सप्ष्ट की गई।
फिलहाल
एचआरटीसी टैक्सी की टिकट मशीन से ये कैसी टिकटें निकल रही है जिस पर बवाल मचा है। कारण ये बना है कि इस मशीन से प्लेन टिकटें निकल रही है। जिस पर यात्री भी परेशान है और कई बार इस बात को लेकर झगड़े हो रहे हैं। हालांकि इस पर छापेमारी भी की गई है लेकिन इसमें मशीन की दिक्कत पेश आई हे।
अब जाकर मशीन ठीक करने के निर्देश जारी किए गए है।
यात्रियों का कहना है कि मशीन को तुरंत दुरुस्त किया जाए जिससे यह दिक्कत और रोज-रोज के झगड़े खत्म हो।
शिमला का है मामला
शिमला एचआरटीसी टैक्सी के साथ सबसे ज्यादा है दिक्कतें पेश आ रही है जिसकी मशीन से प्रिंट दे निकल रही है कई बार शिकायत दर्ज की गई है लेकिन हल नहीं निकल पाया है और इस से एचआरटीसी के ड्राइवर भी परेशान है। जिस पर अब मशीन ठीक करने की बात सामने आई है।




