विविध

Happy Birthday “HRTC”

आज, 2 अक्टूबर 2024 को हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) अपने 50 गौरवशाली वर्षों का जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर हम सभी एचआरटीसी को “हैप्पी बर्थडे” (Happy Birthday HRTC) कहकर उसकी इस लंबी और सफल यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। पूरे हिमाचल में इस अवसर को धूमधाम से मनाया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हर बस अड्डे (Bus Stand) को खासतौर पर सजाया गया है, ताकि HRTC के इस सुनहरे सफर का जश्न मनाया जा सके। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) राज्य की परिवहन व्यवस्था की रीढ़ साबित हो रहा है।ये सिर्फ एक परिवहन सेवा नहीं, बल्कि हिमाचल की जीवन रेखा (Life Line) है, जिसने पिछले 50 वर्षों (50 years) में यात्राओं को सुगम बनाया और राज्य के विकास को गति दी है। खतरनाक सड़कों (Dangerous Road) पर चालकों और परिचालको की क़ाबलियत का डंका पूरे देश में बजता है। कहा जाता है कि जहां तक सड़क जाती है, वहां तक निगम की बस पहुंचती है इसमें ऊंचे दर्रे व बर्फीले पहाड़ ही क्यों न लांघने पड़े।
इस 50 वर्षीय स्वर्णिम जयंती के अवसर पर आज हिमाचल पथ परिवहन निगम CBA चंडीगढ़ के समस्त कर्मचारियों ने 50 क़िलों लड्डुओं का वितरण कर सभी यात्रियों व सभी रोडवेज़ कर्मचारियों के साथ ख़ुशी मनाई ।
स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश की पुरी कार्यकारिणी इस स्वर्णिम जयंती के अवसर पर समस्त देश व प्रदेश वासियों तथा सभी कर्मचारियों को बधाई देती है ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close