विविध

ब्लड डोनेशन कैम्प में 60 दानकर्ता ने किया रक्तदान

सिविल अस्पताल डलहौज़ी में 10 मार्च को ब्लड दोनशन कैप्म का आयोजन किया गया

 

 

सिविल अस्पताल डलहौज़ी में 10 मार्च को ब्लड दोनशन कैप्म का आयोजन किया गया , सब डिवीजन लीगल सर्विस कमेटी डलहौज़ी के द्वारा कैरियर एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी डलहौज़ी के साथ मिलकर यह ब्लड दोनशन कैप्म लगाया गया , जिसका शुभारंभ सिवल जज  सुमित ठाकुर ने किया , इस ब्लड डोनेशन कैम्प में 60 दानकर्ता ने रक्तदान किया , इस मौके पर कैरियर एडुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने डलहौज़ी तथा आप पास के सभी नागरिकों का धन्यवाद किया है जिसके कारण यह रक्दान शिविरइस कैप्म में आकर इस ब्लड कैम्प को सफल बनाया किस कारण समाज में जरूरत मंद तक यह सेवा पहुंची जा सके , यह ब्लड कैम्प का आयोजन सिवल अस्पताल डलहौजी में करवाया गया ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस मौके पर डॉक्टर नवदीप राठौर , श्री सरूप, श्री अजय , सोसाइटी के कोषाध्यक्ष  अश्वनी , सचिव श्रीमती सरल देवी, रमन शर्मा जी ,राकेश कुमार जी , अर्जुन जी, स्टाफ नर्स शीतल , सीनियर लैब टेक्नीशियन मानक नारियल जी , ओर अस्पताल स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close