छोग टाली विद्यालय का जुडो की ट्रॉफी पर पुनः कब्जा

जिला स्तरीय 14 वर्ष की आयु वर्ग के लड़कों तथा लड़कियों की जुडो खेल की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली ने एक बार दुबारा अपना दबदबा बनाए रखा ।इस विद्यालय ने लड़कों की प्रतियोगिता में प्रथम तथा लड़कियों की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की । विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या ने कहा कि छात्रों की प्रतियोगिता में आदित्य चौहान , आर्य ठाकुर तथा शौर्य ठाकुर ने स्वर्ण पदक जबकि जिगर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वही दूसरी ओर छात्राओं की प्रतियोगिता में मानवी ठाकुर ने स्वर्ण , सौम्या ठाकुर तथा गौरिका ठाकुर ने रजत पदक एवं वर्तिका ने कांस्य पदक जीता। कैलाश ने भी रजत पदक प्राप्त किया।

विद्यार्थियों के साथ संरक्षक गई अलका भलेइक तथा सुभाष ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थियों ने जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा इस विद्यालय के पांच विद्यार्थियों का चयन राज्य प्रतियोगिता के लिए हुआ। विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों, प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर , ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर तथा पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान ने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या तथा समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों सहित विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी



