शिक्षा
CWP NO – 1968 के सन्दर्भ में दिए गए जवाब पर चर्चा और आगामी रणनीति का खाका तैयार

हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ की राज्य स्तरीय बैठक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं, जिला बिलासपुर में दिनांक-06-08-2023 को आयोजित की गई 1 बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा ने की1 बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा CWP NO – 1968 के सन्दर्भ में दिए गए जवाब पर चर्चा की गई एवं आगामी रणनीति का खाका तैयार किया गया 1 इसके अतिरिक्त संघ द्वारा सरकार एवं विभाग के समक्ष प्रस्तुत करने को एक संशोधित मांग पत्र भी तैयार किया गया एवं संघ के शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को मांग पत्र सौंपेंगे. बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, अश्वनी धीमान, महासचिव देसराज कटवाल, मुख्यालय सचिव हरनाम धर्मा, सचिव अशोक शर्मा,सभी जिलाध्यक्षों एवं राज्य कार्यकारिणी समेत लगभग 150 प्रवक्ताओं ने भाग लिया 1



