ब्रेकिंग-न्यूज़

अहम बैठक: प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मिनी JCC ! जानें,किन मुद्दों पर हुई चर्चा

आज दिनांक 24-8-2024 को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक माननीय मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के साथ प्रदेश अध्यक्ष  प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई । महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री  से जल्द संयुक्त संयुक्त सलाहकार समिति (JCC) की बैठक के लिए आग्रह किया गया ताकि कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का निपटारा हो सके l
बैठक में कर्मचारियों की मुख्य मांगों के रूप में विभिन्न विभागों के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी रिक्त पदों को जल्द भरने, हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम, जिला परिषद तथा अन्य छूटे विभागों के लिए पुरानी पेंशन का प्रावधान, अनुबंध कर्मचारियों को पूर्व की भांति वर्ष में दो बार नियमित करने, 12 प्रतिशत मंहगाई भते की अदायगी, वर्ष 2016 के वेतन आयोग के अनुसार बकाया राशि का तुरंत भुगतान, वेतन विसंगति दूर करने, पुलिस विभाग के साथियों को रियायती यात्रा सुविधा का प्रावधान पूर्व की तरह ही रखा जाने, सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु को 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करना, ज़िला परिषद के कर्मचारियों का ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में विलय करने, विभागीय पदोन्नतियों को समय पर करने, पेंशन पात्रता सेवा को 10 वर्ष से घटकर 05 वर्ष करने, मल्टी टास्क वर्कर्स, आंगनवाड़ी अध्यापिका एवं सहायिका, जल रक्षक, मिड-डे-मिल कार्यकर्ता वि अन्य सभी समरूप कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति का निर्माण, करुणामुल्क भर्ती में एकमुश्त राहत देना, आउटसोर्स कर्मचारी के लिए स्थाई नीति, मल्टी टास्क कर्मी के लिए स्थाई नीति, सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे सम्मिलित रहेंगे।
उपरोक्त मांगों में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए सहमति दी, पुलिस की यात्रा को पहले की तरह रखने के लिए सहमति दे तथा इसके लिए कल की कैबिनेट में मंजूरी देने के संकेत दिए, कॉन्ट्रैक्ट के साथियों को सितंबर में रेगुलर करने को कहा, डी ए और एरियर को जल्द देने के लिए भी सहमति दी, करूनामुल्क के साथियों को एक मुशत राहत देकर सरकारी नौकरी के लिए सहमति दी, अन्य मुद्दों के लिए एक महीने के अंदर दोबारा बैठक करने के लिए कहा ।
इस बैठक में जल्द ही संयुक्त सलाहकार समिति (JCC) की बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने शीघ्र करवाने का भरोसा दिया है।
इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए महासंघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व महासचिव भरत शर्मा तथा अन्य साथियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया ।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर एवं महासचिव भरत शर्मा ने बताया की अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के 128 ब्लॉक में कार्यकारिणी गठित हो चुकी है जो कर्मचारी मुद्दों को प्रशासन के समक्ष रख कर सुलझा रही है l महासंघ में 135 विभिन्न विभागों के 2,50,000 से ज़्यादा कर्मचारी हमारे सदस्य है l इस बैठक में राज्य कार्यकारिणी के मुख्य संरक्षक स्नाईक एम० आर० वर्मा, मुख्य सलाहकार शमशेर ठाकुर, मुख्य राज्य प्रवक्ता कुशाल शर्मा, संगठन सचिव विजय ठाकुर, कार्यालय सचिव देव नेगी, ज़िला सोलन प्रधान मनदीप ठाकुर, महासचिव हरचरण सिंह, अतिरिक्त महासचिव सत्य देव रतूड़ी एवं वित सचिव मोहन राठौर, ज़िला मंडी प्रधान लेख राज एवं उनकी कार्यकारिणी, ज़िला शिमला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद मेहता, महासचिव नारायण सिंह हिमराल एवं कार्यकारिणी, उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, ज़िला बिलासपुर महासचिव सुधीर चंदेल एवं कार्यकारिणी, खंड कसुम्पटी/ जुन्गा के वरिष्ठ सलाहकार मोहन लाल वर्मा व मोहन सिंह नेगी, सलाहकार मीरा शर्मा, संगठन सचिव देवेंद्र शर्मा, कार्यकारी सदस्य नीरज शर्मा एवं अन्य राज्य, ज़िला एवं खंड के अन्य सदस्य भी इस मिनी JCC की बैठक में शामिल रहे।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close