ब्रेकिंग-न्यूज़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परवाड़ा, शिक्षा खंड बगशेड जिला मंडी का बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत, रहा

No Slide Found In Slider.

मंडी:

No Slide Found In Slider.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परवाड़ा, शिक्षा खंड बगशेड जिला मंडी का बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत, रहा।

जिसमे कुशुम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में 500 में से 438 अंक हासिल किए, कुशुम ने 88% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया,दूसरे स्थान पर भारती विद्यार्थियों 425 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से सभी विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता ,विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कुल 16 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी । जिसने सभी विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीज़न प्राप्त की।बच्चों की उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री तुला राम शर्मा, डॉ मामराज पुंडीर,,श्री शैर सिंह, श्रीमान मुरारी लाल,श्रीमान संजय शर्मा, हेमंत जी, श्रीमती ममता, श्रीमती लुद्रा, श्रीमती बंदना, श्रीमती तेंजेंद्र, विनय जी, कश्मीर, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती हंसा ठाकुर, भावना ठाकुर ने हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

No Slide Found In Slider.

स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्षा श्रीमती हंसा ठाकुर ने ने क़क्षा 12 वीं और क़क्षा दसवीं परीक्षाओं में विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहने पर सभी अध्यापको क़ो बधाई देते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा दसवीं में प्रथम हिमानी,द्वितीय कोमल और कल्पना क़ो सम्मानित भी किया और उन्हें और बेहतर मेहनत करके परिणाम की शुभकामनायें भी दी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close