EXCLUSIVE: स्कूल में शौच (मल)करने को बोला तो लगेगा जुर्माना
शिमला के सरकारी स्कूल ने जारी किए अजीब फ़रमान

बच्चों ने की अपने अभिभावकों से शिकायत
शिमला के एक सरकारी स्कूल में प्रशासन द्वारा बच्चों के लिए एक अजीब फ़रमान सामने लाय गये है। मामला एक सरकारी स्कूल के छोटे बच्चे का है जिसमें बच्चों ने शौच (मल)के लिए शौचालय जाना हो तो शिक्षकों द्वारा साफ़ इंकार कर दिया जाता है और कह दिया जाता है कि मल करना है तो जुर्माना लगेगा।
जानकारी मिली ही कि इसकी शिकायत बच्चों ने अपने माता पिता से की है जिसमे बच्चों द्वारा कहा जा रहा है कि स्कूल में अक्सर उन्हें जब शौच के लिए शौचालय जाना होता है तो उन्हें डर लगता है की कहीं उनसे जुर्माना ना माँग लें। और जिसके कारण उन्हें शौच कई बार रोकना पड़ता है। कई बार तो उन्हें घर जाकर मल करने के लिए कहते है।
आख़िर जाँच क्यों नहीं?
फ़िलहाल सच जो भी हो इसकी जाँच ज़रूर होनी चाहिये । आख़िर बच्चे ऐसा क्यूँ बोल रहे है । बच्चों की इस बात पर जाँच ज़रूर होनी चाहिए।इसे लेकर कई सवाल भी उठते है कि क्या उक्त स्कूली में शौचालय की व्यवस्था सही नहीं है क्या?
या उन बच्चों के देखभाल के लिए किसी सहायक कर्मचारी की व्यवस्था नहीं की गई है?और यदि स्कूल में कोई दिक़्क़त है तो उसके बारे में बच्चों के अभिभावकों से क्यों बात की गई?
बॉक्स
ये भी आई शिकायत
बच्चे की माता मीना(काल्पनिक नाम) का कहना है कि एक दिन उसके छोटे बच्चे ने पैंट में पॉटी कर दी । उसका तीन वर्ष का बच्चा है जो सरकारी स्कूल में पढ़ता है।ना तो स्कूल में उसकी पैंट बदलवाई और ना ही उसकी माता को फ़ोन किया। बच्चा काफ़ी देर तक रोता रहा जिस पर माँ ने नाराज़गी जताई है ।जिसके बारे में स्कूल के अन्य बच्चों ने भी बताया।




