राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025: हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों से आवेदन करने का आह्वान
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिए आवेदन कर इस प्रतिष्ठित सम्मान प्रक्रिया में भाग लें

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025: हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों से आवेदन करने का आह्वान
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने राज्य भर के शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिए आवेदन कर इस प्रतिष्ठित सम्मान प्रक्रिया में भाग लें। यह पुरस्कार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित किए गए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाते हैं। यह पुरस्कार उन शिक्षकों को सम्मानित करता है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी नवाचार, समर्पण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य किया हो।
इस वर्ष मंत्रालय ने सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से स्व-नामांकन आमंत्रित किए हैं। ऐसे शिक्षक जो शिक्षण और समुदाय के बीच सकारात्मक प्रभाव डालने में सफल रहे हैं, वे निम्नलिखित पोर्टल पर
आवेदन कर सकते हैं:
http://nationalawardstoteachers.education.gov.in
पंजीकरण की प्रमुख तिथियाँ इस प्रकार हैं:
• पंजीकरण अवधिः 23 जून से 13 जुलाई, 2025 तक
• स्व-नामांकन की अंतिम तिथि: 15 जुलाई, 2025
प्रदेश के सभी प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ शिक्षकों को इस सूचना से अवगत कराएं एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें।
विद्यालयी शिक्षा निदेशक ने कहा ने कहा, “यह हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। हम राज्य के योग्य शिक्षकों से अपील करते हैं कि वे इस अवसर का लाभअवश्य उठाएं।”
पिछले वर्ष चम्बा जिले के श्री सुनील कुमार को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ था, जिससे प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ। विभाग को आशा है कि इस वर्ष भी राज्य के शिक्षक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
अधिक जानकारी व दिशा-निर्देशों के लिए शिक्षक विभागीय वेबसाइट या अपने जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

