जवाहरलाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय शिमला में संगीत विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया

आज जवाहरलाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय शिमला में संगीत विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें बतौर मुख्य वक्ता डॉक्टर राजेश
केलकर आगरा घराना उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात डॉ राजेश केलकर जी ने राग गूजरी तोड़ी की बारीकियां विद्यार्थियों को सिखाई। इसके अंतर्गत पंडित विनायक राव पटवर्धन की बंदिश “तेरो ध्यान धरत सुर नर मुनि”विद्यार्थियों को सिखाई ।”एक सप्तक में होती है सात स्वरों की एक लड़ी” यह गीत बच्चों
को सिखाया। इसके बाद राग अहीर भैरव में एक बंदिश “एक ताल” में कार्रवाई इस कार्यशाला में 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यशाला संयोजक डॉ नीरज शांडिल्य, डॉ प्रेम पॉल महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कामायनी बिष्ट एवं महाविद्यालय का शिक्षक एवम् गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।




