विविध

एनपीएस कर्मचारियों का 9000 करोड, जो एनएसडीएल भारत सरकार के पास फसा

राशि को वापस लाने की लड़ाई लड़ी जाएगी

एनपीएस कर्मचारियों का 9000 करोड, जो एनएसडीएल भारत सरकार के पास फसा है उसे वापस लाने की लड़ाई लड़ी जाएगी

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी का विस्तार, 250 सदस्यों को राज्य कार्यकारिणी में किया गया शामिल
कार्यकारिणी की अधिसूचना की प्रतीया भी बैठक में वितरित की गई

आज हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य स्तर की बैठक गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर में एचजीटीयू के राज्य प्रधान श्री वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में महासचिव तिलक नायक के अलावा संगठन के जिला प्रधान महासचिव व खंड प्रधानों के अतिरिक्त राज्य कार्यकारिणी में शामिल नए सदस्यों ने भाग लिया जिसमें कल्लू के प्रधान यशपाल, ऊना के प्रधान किशोरी लाल ,हमीरपुर के प्रधान राजेश गौतम, शिमला के प्रधान ताराचंद शर्मा ,सिरमौर के प्रधान वीरभद्र नेगी,बिलासपुर के प्रधान राकेश संधू , मंडी से तिलक नायक आदि शामिल थे सबसे पहले हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और उसकी नोटिफिकेशन की प्रक्रिया सदन में सभी

WhatsApp Image 2024-05-04 at 11.27.40_bd2f888c

पदाधिकारी को दी गई यह जानकारी दी गई कि 2023 26 की कार्यकारिणी में पैटर्न के पद पर नागेश्वर पठानिया,पैटर्न मनोहर लाल शर्मा, कृष्ण पराशर ,राजेश कौशल ,डीपी शर्मा और फाइनेंस सेक्रेटरी सुनील कुमार शर्मा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजीव ठाकुर, राजेश प्रसाद, मुकेश शर्मा, अश्वनी सिपहिया, नरवीर सिंह चंदेल ,को शामिल किया गया और वाइस प्रेसिडेंट के पद पर सुरेंद्र मोहन ,देव मेहता, नरेंद्र गौरव, रिपन परमार, विक्रम सैनी, शांति स्वरूप, प्रताप सिंह, यशवंत ठाकुर, रणधीर सिंह राणा और इसकी अतिरिक्त चीफ एडवाइजर के पद पर पान चंद ठाकुर एडवाइजर के पद पर इंदर सिंह ठाकुर, ऋषिपाल शर्मा, गोविंदर पठानिया, संतोष गुलेरीया और रोहित भारद्वाज को शामिल किया गया के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के पद पर धीरज दत्त मनोनीत किया गया ऑर्गेनाइजिंग पद पर सतनाम खागता,अरुण शर्मा, राकेश कुमार, प्रदीप,चांद राम बॉबी ठाकुर, संजीव भदोत्रा ,राजेश कुमार ,ओंकार चंद और रवि मोहन को शामिल किया गया स्पोक्समैन के पद पर एकमात्र मनोज कुमार शर्मा के पद को नोटिफाई किया गया और प्रेस सेक्रेटरी के पद पर मनीष सूद तथा प्रेस सेक्रेटरी के पद पर संजय चौधरी ,रंजीत कुमार ,तिलक सिंह, जोगिंदर चौधरी, और शशिकांत गौतम को शामिल किया गया के वेब एंड सोशल मीडिया सेक्रेटरी के पद पर एकमात्र सुशील कुमार जरियाल के नाम को शामिल किया गया उसकी अतिरिक्त वेब और सोशल मीडिया सेक्रेटरी के पद पर सूरज नायक, ओम प्रकाश वर्मा, विक्रम सिंह, नितिन ठाकुर, के नाम शामिल किए गए जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर सुरेश शर्मा, सेनापाल पाल संधू ,नोरबू तडव ,मनोज कुमार ,अनिल कुमार, योगेंद्र ठाकुर के नाम शामिल है असिस्टेंट फाइनेंस सेक्रेटरी कंवर जिंटा ,हेड क्वार्टर सैक्ट्री मदन प्रेमी,हेडक्वार्टर सैक्ट्री रमेश अत्री ,संजीव नेगी ,सुरेश कुमार और ऑफिस सेक्रेटरी गोपाल वर्संता , असिस्टेंट सैक्ट्री, रमेश चौहान, संदीप कुमार ,रविंद्र सैनी ,प्रदीप कुमार जय सिंह सकलानी ,नारायण सिंह गुलशन कुमार ,राकेश कुमार प्रदीप शर्मा के नाम है प्रोपेगेंडा सेक्ट्री के पद पर प्रवीण कुमार, करतार सिंह ,हंसराज सीताराम अशोक मेहता, विजय कुमार शर्मा , किशोर कुमार शर्मा के नाम है सेक्रेटरी बोर्ड अफेयर्स में अरुण का अनुभव संजय कुमार ,सुभाष भारद्वाज और ललित सजता के नाम है सेक्रेटरी पंजाब अफेयर भूपेंद्र झांकता, बलबीर ,मोती लाल और कुलदीप सिंह के नाम शामिल है ऑडिटर के पद पर ओमप्रकाश, देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार है उसकीअतिरिक्त नेशनल काउंसिल सदस्य में स्टेट प्रेसिडेंट ,जनरल सेक्रेटरी और फाइनेंस सेक्रेटरी की अतिरिक्त कुलदीप सिंह अत्री,कृष्णपाल, संतोष गुलेरीया और मुकेश शर्मा के नाम है,
चेयरपर्सन वूमेन बिंग में ममता चौधरी का नाम शामिल किया गया ,वाइस चेयरपर्सन वूमेन बीइंग सुशीला मेहता प्रिया ठाकुर, सुनीता चौहान ,प्रेरणा राणा, मीना शर्मा और पवन वाला के नाम को जोड़ा गया मेंबर वूमेन बीइंग में निकिता चौहान, अर्चना भारद्वाज, मीरा शर्मा, कांत तोमर,नीता कौशल ,किरण कुमारी, मीनाक्षी रविंद्र रविंद्र सैनी तेजिंदर कुमार, प्रवीता कुमारी आदि नाम शामिल है इसके अतिरिक्त अध्यक्ष रिटायरिंग में अरुण गुलेरिया का नाम रखा गया है वाइस चेयरमैन में सरोज मेहता, कुलदीप सिंह अत्री ,केपी शर्मा, रोशन लाल कपूर ,नरेश शर्मा, प्रकाश ठाकुर, विजय गोस्वामी और सुभाष चंदेल के नाम को जोड़ा गया है इसके अतिरिक्त मेंबर रिटायरिंग में 8 नाम रखे गए हैं उसके अतिरिक्त स्टेट एग्जीक्यूटिव काउंसिल में 19 नाम को शामिल किया गया है जिला प्रधानों में बिलासपुर से राकेश संधू ,चंबा हरी प्रसाद, हमीरपुर राजेश गौतम, कांगड़ा सचिन जायसवाल, किन्नौर राधा कृष्ण ,कुल्लू यशपाल शर्मा , लाहुल स्पीति पालम सिंह, मंडी तिलक नायक, शिमला ताराचंद ,सिरमौर वीरभद्र,सोलन से कमल प्रसाद , के नाम शामिल है इसी तरह 142 खण्ड के प्रधानों को भी राज्य कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है इसकी अतिरिक्त बैठक में नए एजेंडे को बनाने पर चर्चा हुई जिसमें सभी जिला प्रधानों ने अपने-अपने जिले से मांगों को प्रमुखता से रखा और एजेंडे में शामिल करने की बात कही उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ मांगों को हाउस में रखा और उसको पूरे सदन में ध्वनिमत से पास किया गया जिसमें प्रमुखता से 26/4/2010 से पूर्व लगे टीजीटी को मुख्याध्यापक पद पर प्रमोशन की छूट देने और ट्रांसफर पॉलिसी में 30 किलोमीटर की दूरी के स्थान पर पुरानी पॉलिसी को ही हल करने या इस दूरी को कम करने की बात पर प्रस्ताव को पारित किया
इसके अतिरिक्त यात्रा भता 30 किलोमीटर की शर्त को हटाकर 8 किलोमीटर रखना की बात को भी हाउस ने पास किया इन सभी मुद्दों को एजेंडे में डाला जाएगा जिस पर सरकार से बैठक कर इसे हल करवाने का प्रयास किया जाएगा
मेडिकल भत्ते के स्थान पर कैशलेस हेल्थ स्कीम को लागू करने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया और यह बात दोहराई कि इस भी एजेंडे में डाल कर सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखा जाए
4- 9- 14 को टाइम स्केल को 2022 के वेतनमान में जारी रखने की मांग की है और साथ ही 4-9-14 की विसंगतिया जो 2012 के वेतन संशोधन के कारण उत्पन्न हुई उसे समाप्त करने के लिए भी हाउस ने सहमति जताई और इस मांग पत्र में शामिल करने की बात की
इसके अतिरिक्त कांटेक्ट शिक्षक और कर्मचारियों की रेगुलेशन का समय साल में 2 बार करने और अभी जिन कर्मचारियों की शिक्षकों की रेगुलेशन रुकी है उसे एक अप्रैल से सभी वेतन सभी वित्तीय लाभ सहित देने की मांग की मांग कही है
इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग में सभी खाली पदों को पदोन्नतियों और नियमित को चुनाव आचार संहिता हटने के तुरंत बाद भरने की मांग की जिससे सभी खाली पदों को भरकर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार किया जा सके हाउस में अभी तक के सरकार के द्वारा उठाए गए शिक्षा के क्षेत्र में कदमों और कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में और सुधार करने की भी मांग की प्रदेश

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close