इस तरह सेंट थॉमस स्कूल में श्रमिक दिवस मनाया..

सेंट थॉमस विद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय में आज दिनांक 1 मई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्रों द्वारा विशेष कार्य्रकम आयोजित कर श्रमिकों के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विभिन्न कार्यक्रम प्रदर्शित किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने की। छात्रों ने नाटक एवं कविताओं के माध्यम से श्रमिकों के योगदान को दर्शाया। छात्रों ने बालश्रम जैसे अपराध एवं कार्यस्थलों पर श्रमिकों के शोषण से संबधित बातें भी अपनी प्रस्तुति में प्रदर्शित की। कार्यक्रम में श्रम और श्रमदान के मेहत्व पर भी विश्तृत चर्चा की गयी।विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल में कार्यरत चतृर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं उनके सराहनीय योगदान की प्रसंशा भी की। अपने सम्बोधन में उन्होंने छात्रों को श्रम की महता एव सफलता के रहस्यों पर भी अवगत करवाया।

