शिक्षा

हैरानी : अनावश्यक कार्यों के लिए लग रही शिक्षकों की ड्यूटी

इस पर निदेशक ने दिये ये आदेश

 

शिक्षा निदेशालय (उच्चतर) ने सभी उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा), हिमाचल प्रदेश को आदेश जारी किए है कि अध्यापको की अनावश्यक डयूटी न लगवाई ज़ाय।निदेशक के मुताबिक़  संज्ञान में आया है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को एनएसएस कैम्प, खेल प्रतियोगिताओं एवं अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में अनावश्यक रूप में नियुक्त किया जा रहा है जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है और छात्रों का पाठ्यकम समय पर पूरा नहीं हो पाता है।

WhatsApp Image 2024-05-04 at 11.27.40_bd2f888c

अतः निर्देश दिये जाते हैं कि आप अपने अधीनस्त सभी राजकीय पाठशालाओं के प्रधानाचार्य / मुख्याध्यापकों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों मुख्यतः खेल प्रतियोगिताओं एवं खेल गतिविधियों में अध्यापकों को अनावश्यक कार्य के लिए नियुक्त न करें ताकि छात्रों की पढाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो और पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जा सके।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close