विद्यालयों में प्रारम्भ हो प्राताकालीन सभा : प्रवक्ता संघ
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने निदेशक उच्च शिक्षा से विद्यालयों में प्राताकालीन सभा प्रारम्भ करने की मांग की हें। प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर, राज्य वरिष्ठ उपाघ्य्क्ष नरेन्द्र नेगी, महासचिव डॉक्टर आई डी राही वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऑम प्रकाश शर्मा जिला कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, राज्य कार्यकारिणी सद्स्य रामेअह नेगी, संजय शर्मा व सतीश शर्मा आदि ने कहा कि 31 मार्च 2022 को मुख्य सचिव महोदय द्वारा कोविड सम्बंधी सभी पाबंदियों को निरस्त करने के बाद हालात सामान्य हो गये हें तथा सभी सामाजिक एव्ं राजनेतिक गतिविधियां सामान्य रुप से चलने लगी हें। विद्यालयों में नियमित कक्षायें प्रारंभ हो गई हें । अत अब प्राताकालीन सभाओं को भी प्रारंभ किया जाना चाहिये क्योंकि प्राताकालीन सभा का अनुशासन बनाये रखने, नेतिक मूल्यों को सृजन करने एव्ं दैनिक दिनचर्या को सुनियोजित करने के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अत्यधिक मह्त्व हें। निसन्देह संक्रमण से बचाओ से सम्बंधित सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य हें परंतु जहां सिमित संख्या की क्षमता की कक्षाओं में भी क्षमता से अधिक विद्यार्थी नियमित कक्षायें लगा रहे हें वहा खुले माहोल में पूरी प्रातकालीन सभा में कोई परेशानी नही होनी चाहिये। प्राताकालीन सभाओं में सभी विद्यार्थियों को एक समान निर्देश दे पाना भी सम्भव हें जिस से न केवल सम्बंधित विद्यालय अपितु सम्पूर्ण समाज को जागृत करने मेँ आसानी होंगी।


