शिक्षा
प्रधानाचार्य पदोन्नति के लिए संख्या के आधार पर 75% कोटा निर्धारित करने की मांग

हिमाचल राजकीय प्राध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल मे शिक्षा मंत्री से प्रवक्ताओं की समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र प्रस्तुत किया|
इसमें मुख्य रूप से 26.04.2010 से पूर्व नियुक्त टीजीटी अध्यापक जो अब प्रवक्ता पदोन्नत हो चुके हैं को मुख्य अध्यापक पद के लिए एक मुश्त छूट देने का आग्रह किया |
एक प्रधानाचार्य पदोन्नति के लिए संख्या के आधार पर 75% कोटा निर्धारित करने की मांग रखी इसके साथ-साथ नए वेतनमान में प्रवक्ताओं को ₹47000 में पंजाब के अनुसार निर्धारित करने की मांग को प्रमुखता से उठाया|
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन कालटा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा वित्त सचिव रामलाल लो लोधटा उप प्रधान राजेश कंवर एवं आईटी प्रवेश संयोजक दीपक वर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहे।

