विविध
खुला पत्र: DA और पे स्केल के एरियर को लेकर कर्माचारियों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को सीएम तक पहुँचाया
जल्द मिलेगी आगामी सकारात्मक सूचना

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा है कि पे स्केल के एरियर को लेकर कर्माचारियों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचा दिया गया है
। उम्मीद है जल्द इस विषय में अच्छी खबर आएगी । माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने आम जनता के हितेषी होने के साथ-साथ कर्मचारी हितेशी होने का प्रमाण अपनी कार्य-प्रणाली से दिया है । मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन विषयों पर भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा संज्ञान लिया जाएगा और जल्द कुछ अच्छी खबर हम सबको मिलेगी ।
प्रदीप ठाकुर




