असर विशेष: हो रही बिजली चोरी,प्रबंधन को चूना
राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने उठाया है मामला

कई जगह बिजली चोरी हो रही है। जिस पर राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने ये गंभीर मामला उठाया है । शिकायत की जा रही है कि कई जगह बिजली चोरी हो रही है जिससे प्रबंधन काफ़ी चूना लग रहा है । जिसकी कई शिकायतें सामने आ रही हैं । जिस पर प्रबन्ध निदेशक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है जिस पर सख़्ती बरती जाएगी।
वहीं जल्द ही फील्ड में चल रही मीटर की कमी को दूर किया जाएगा जिसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
ग़ौर हो कि 13 फरवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा के नेतृत्व में बिजली बोर्ड प्रबंधन से फील्ड एवं तकनीकी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर मिला था। प्रतिनिधि मंडल में मौजूद पदाधिकारीयों ने इस दौरान प्रबंधक निदेशक, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक), कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) से फील्ड एवं तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को लेकर लंबी वार्ता की थी।
जिसमें मुख्य रूप से फील्ड एवं तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी को देखते हुए बोर्ड प्रबंधन से भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया गया था
हालाँकि उम्मीद जताई जा रही है की ये माँगें जल्द पूरी होगी। इसके अलावा लाइनमैन से फोरमैन, एस.एस.ए से जेई सबस्टेशन की पदोन्नति के आदेश जल्द से जल्द जारी करने का आग्रह किया गया।
बॉक्स
किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगे
बिजली चोरी की वजह से बोर्ड को हो रहे आर्थिक नुकसान को रोका जाएगा।। बोर्ड प्रबंधन ने इस विषय में जल्द ही जमीनी स्तर पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया और कहा कि बिजली चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
तेरह फ़रवरी की बैठक में प्रतिनिधि मंडलमें इस दौरान विशेष तौर पर नवनियुक्त निदेशक वित्त एवं कार्मिक अनुराग चंद्र शर्मा को बिजली बोर्ड का कार्यभार मिलने पर बधाई दी गई थी। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य तौर पर प्रदेश महामंत्री नेकराम ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर,अतिरिक्त महामंत्री रणवीर सिंह ठाकुर एवं पवन परमार, प्रदेश वित्त सचिव अनिल सकलानी, प्रदेश सचिव अर्चित शर्मा, सहलेखकार पूर्ण चंद वर्मा शामिल थे।



