ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष
असर विशेष: जम्मू के इन ग्रामीण वासियों के आंखों में आसूं…
कच्चे घर बरसात में गिर गए
जम्मू के ग्रामीण वासियों के घर जब पेंथल गांव के प्रधान पहुंचे तो उनके आंखों में आसूं आ गए हैं। कारण ये हुआ कि बरसात ने उनके कच्चे घर गिरा दिए।

पिछले 10 दिनों से लागातार हो रही बारिश में पंचायत पैंथल के बहुत सारे कच्चे घर गिर गए। इस मौके पर प्रधान ने गांव पौंथल का दौरा किया और सरकार से अपील की कि डीसी जम्मू और तहसीलदार जम्मू इस तरह ध्यान दें। इनको सरकार की तरफ से इने मुआवजा दिया जाए ताकि यह लोगो भी अपना पक्का घर बना सके। पंचायत पौंथल सरपंच अनिल कुमार बरसाला पांच नारायण सिंह बोध राज सागर सिंह उत्तम सिंह मौके पर थे।

