विशेष

अलर्ट: जल जनित रोगों का फैल सकता है जाल

No Slide Found In Slider.

मौसम के परिवर्तित होते ही जल जनित रोगों जैसे दस्त, आंत्रशोध, पीलिया व टाइफाइड से हमें सचेत व सजग रहना जरूरी है। इन रोगों से हम सही जानकारी और सतर्कता बरतते हुए निजात पा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डाॅ. सुरेखा चैपड़ा ने बताया कि दूषित खाद्य और पेय पदार्थों के प्रयोग से सूक्षम विषाणु द्वारा दस्त, आंत्रशोध, पीलिया व हेपेटिट्स ए व ई होने की शंका रहती है, जिसमें थकान के साथ रोगी की आंखों व नाखूनों का रंग पीला हो जाता है और भूख भी कम लगती है।
उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, पानी को उबाल कर पीएं, गले सड़े या अधिक समय से काट कर रखे हुए फल, सलाद, सब्जियों व बासी भोजन का प्रयोग न करें तथा खुले खाद्य व पेय पदार्थों के सेवन से बचे। यदि फिर भी किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होती है, तो झाड़ फूंक में समय गवाए बगैर किसी भी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर तुरन्त उपचार करवाएं।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close