
जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में “PSYCHOSOCIAL SUPPORT FOR COVID PANDEMIC CONDITIONS” विषय पर वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रारंभ में कार्यशाला के आयोजक सचिव डॉ लाल चंद द्वारा सभी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या व कार्यशाला की मुख्य संरक्षक डॉ मीना शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि हमें कोरोना महामारी में एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना ग्रस्त व्यक्ति से बहुत अच्छा व्यवहार करना चाहिए ताकि ग्रसित व्यक्ति अपने आपको समाज में अकेला न समझे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रतिनिधि समर्थ शर्मा ने इस कार्यशाला में संसाधक व्यक्ति के रूप में प्रतिभागियों से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। उन्होंने बताया कि ऐसी कार्यशालाएं युवाओं को जागरूक करने हेतु चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति कोरोना की चपेट में आता है तो उसके प्रति हमदर्दी रखनी चाहिए। समर्थ शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को कोरोना काल में एक दूसरे व्यक्ति की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यशाला के आयोजन से प्रतिभागी बहुत लाभान्वित हुए। कार्यशाला की संयोजक डॉ आईरीन रतन के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

मंच संचालन का कार्य डॉ आशा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यशाला के संरक्षक डॉ गोपाल भारद्वाज, सह संयोजक डॉ अंजना भारद्वाज तथा डॉ सुनील गौतम, सुदर्शन जोशी पूजा कश्यप, पवन कुमार, राकेश शर्मा, श्रीमती निर्मल भंडारी,राहुल, श्री संजय एवं ताराचंद उपस्थित रहे।



