ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

बड़ी खबर: जंगल की आग पहुंची बालिका आश्रम और शिशु गृह, मची अफरा तफरी 

लाइट काटी, सिलेंडर बाहर निकाले, सभी बाहर

No Slide Found In Slider.

 

जंगल की आग आज शिमला के जंगलों में इस कदर भड़की की शिमला के नजदीक टूटी कंडी में स्थापित दो आश्रम के नजदीक आग गई। जिससे बालिका आश्रम और शिशु गृह के  बच्चों को आंगन में  ले आया गया।  जिससे दोनों आश्रमों में अफरा-तफरी मच गई।

No Slide Found In Slider.

जानकारी के मुताबिक सिलेंडर को आंगन में आनन-फानन में बाहर लाया गया। जिससे आग फैलने से पड़ने वाले  बड़े खतरे को कम किया गया है। और सुरक्षा को देखते हुए आश्रमों की लाइट भी काट दी गई। 

No Slide Found In Slider.

जानकारी मिली है कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस जंगल में फैली आग में बच्चों और बालिका आश्रम को बड़ी परेशानी में डाल दिया। 

गौर हो कि आजकल जंगलों की आग फैल रही है ।इसे लेकर कई बार छात्र संगठन भी आग बुझाने के लिए पहुंच रहे हैं। विश्वविद्यालय के आसपास के जंगलों में भी लगी आग पर कुछ छात्र संगठनों ने बीते कुछ दिनों पहले आग बुझाने का काम किया  वहीं अब रविवार को  बालिका आश्रम के पीछे से आग इतनी फैली की पूरा स्टाफ बेहद डर गया। बताया जा रहा है कि बालिका आश्रम के पीछे साथ लगे नाले में आग लगी थी जो आश्रम तक हवा फैलने से पहुंच गई।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close