ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE: पर्ची के बगैर विशेष श्रेणी की दवाएं बेचने पर सात दवा विक्रेताओं को नोटिस 

हेल्थ सेफ्टी रेगुलेशन निदेशालय के साथ पुलिस प्रशासन की बड़ी पहल, ड्रग इंस्पेक्टर कमर कसे हुए

विशेष श्रेणियों की दवाओं की बिक्री….

भाग: एक……..

 

पर्ची के बगैर विशेष श्रेणी की दवाएं बेचने पर सात दवा विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए है। प्रदेश सरकार के तहत हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन डिपार्टमेंट और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर प्रदेश में बड़े स्तर पर नियम को दरकिनार करके विशेष श्रेणियों की दवा बेचने पर संबंधित दवाओं की छापेमारी को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया गया है । जिसके तहत जिला शिमला और सिरमौर में बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी अभियान में दवा विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं ।जिन्होंने नियम के विरुद्ध  अपना काम किया   है। उनको नोटिस दिए है।

प्रशासन साफ कर रहा है कि इन दवाओं को नियम के साथ ही बेचा जाना चाहिए । जिन विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई है उनका रिकॉर्ड सही तरह से इसे लेकर नहीं पाया गया है।

जिसमें खासतौर पर नारकोटिक ड्रग को लेकर भी कार्रवाई की गई है।   इस अभियान के तहत यह भी सामने आ रहा है कि अब काफी सुधार इसे लेकर देखा जा रहा है जिसमें काफी दवा विक्रेता अपना रिकॉर्ड सही तरीके से रखते हैं।

असर न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए दवा निरीक्षक सुरेश चौहान का कहना है कि

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

हम नशीले पदार्थों और मनोदैहिक पदार्थों की बिक्री खरीद के अनुपालन के लिए एसएनसीसी फील्ड यूनिट रेंज शिमला के अधिकार क्षेत्र में स्थित बिक्री और दवा इकाई का व्यापक निरीक्षण कर रहे हैं। राज्य में युवाओं द्वारा इस तरह के नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की जांच करने का मकसद अभी तक हमने जिला शिमला और जिला सिरमौर में 17 बिक्री इकाइयों का निरीक्षण किया है, जिनमें से 7 फर्मों ने दवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों के प्रावधानों का पालन नहीं किया है और विस्तृत रिपोर्ट पहले ही प्राप्त की जा चुकी है। ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी को कार्रवाई के लिए भेजें है। हम जिला शिमला, सोलन, किन्नौर में औचक निरीक्षण कर सूचना इकट्ठी कर रहे हैं और इसका मकसद इस तरह के नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकना है ताकि इस तरह के नशीले पदार्थ अवैध रूप से युवाओं के हाथों में न जाएं। सभी केमिस्टों को निर्देशित किया जाता है कि वे केवल चिकित्सक या अधिकृत चिकित्सक के पर्चे पर ऐसी दवाओं की बिक्री करें, उन्हें डॉक्टर के पर्चे पर बिक्री के लिए प्रतिबंधित नहीं किया जाता है और हमारा उद्देश्य वास्तविक रोगी तक ऐसी दवाओं की पहुंच को सुविधाजनक बनाना भी है, जिन्हें वास्तव में उनके इलाज के लिए इन दवाओं की आवश्यकता होती है।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close