

अखिल भारतीय संगठन F.M.R.A.I के आवाहन पर दवा प्रतिनिधि 16 सुत्रीय मांगों को लेकर आज 19 जनवरी 2022 को हड़ताल पर रहेंगे। दवाओं की कीमत कम करने , दवाओं पर जी० एस. टी० हटाने, दवा व मैडीकल उपकरणों की ONLINE बिक्री पर रोक लगाने, न्यूनतम वेतन 26000 रूपये घोषित करने आदि मांगों को लेकर आज यह हड़ताल की जा रही है। इसके अतिरिक्ल 4 नये LABOUR CODES को खत्म करने की मांग भी मुखतः दवा प्रतिनिधि कर रहे हैं।
साथ ही साथ SALES PROMOTION EMPLOYEES ACE 1976 और अन्य 44 श्रम कानूनों को पहले की तरह बहाल करने की मांग करती है। इसके अतिरिक्त हिमाचल मैडीकल प्रतिनिधि संघ यह भी मांग करती है कि G.D.P. का कम से कम 5% स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाए व पब्लिक सेक्टर की फार्मा कम्पनियों को, विशेष तौर पर वैक्सीन बनाने वाली कम्पनियों को पुर्नजिवित किया जाए।
इस सन्दर्भ में प्रशासन के माध्यम से आज प्रधानमन्त्री को ज्ञापन भी सौंपा गया है।


