विविध

ख़ास खबर: एनसीसी शिविरों का उद्देश्य अनेकता में एकता का परिचय

हिमाचल प्रदेश प्रथम कन्या वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, सोलन द्वारा 10 दिवसीय NCC शिविर का हुआ आयोजन

 

हिमाचल प्रदेश प्रथम कन्या वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, सोलन द्वारा हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीटूशन्स काला अम्ब, जिला सिरमौर में दिनांक 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 10 दिवसीय NCC शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश के विभिन संस्थानों से 569 कन्या NCC कैडेस द्वारा भाग लिया ।

शिविर के शुभारम्भ पर कमान अधिकारी कर्नल संजय शांडिल्य ने NCC कैडेट्सको सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविरों का उद्देश्य अनेकता में एकता का परिचय देते हुए अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करना है। एनसीसीयुवाओं को देशभक्ति और अनुशासित जीवन जीने की शिक्षा देती है। उन्होंने हिमालयनग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीटूशन्स काला अम्ब के अध्यक्ष, रजनीश बंसल व उपाध्यक्ष विकास बंसल जी का आभार व्यक्त किया ।

जिन्होंने कैंप संचालन के लिए न केवल उत्कृष्ट व्यवस्था दी है, बल्कि शिविरों के संचालन के लिए हर चीज की सुविधा प्रदान करने में भी हमेशा सकारात्मक रहे हैं। परिणामस्वरूप एनसीसी कैडेटों को काफी लाभ हुआ क्योंकि सभी प्रशासनिक आवश्यकताएं पूरी हो गई और वे एनसीसी प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित कर सकते है। जबकि अधिकांश संस्थानों के प्रमुख, जो अपने संबंधित संस्थान में एनसीसी कार्यक्रम के लाभार्थी भी हैं, एनसीसी कैडेटों को एनसीसी शिविरों के लिए अपने बुनियादी ढांचे और परिसर का उपयोग करने की अनुमति देने में अनिच्छा दिखाते हैं, इन दूरदर्शी लोगों ने अपने परिसर में शिविरों के संचालन के प्रस्ताव को पूरे दिल से स्वीकार किया ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सैन्य प्रशिक्षण व फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया व इसके साथ साथ कैडेट्स को प्रेरित करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, व्यक्तितत्व विकास, कानूनी अधिकारों आदि विषयों पर ब्याख्यान दिए गए।

वन एच पी गलर्ज बटालियन एन. सी सी सोलन अपने वार्षिक प्रशिक्षण शिवर का आयोजन अपने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल के नेतृत्व में हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रेफिशन्नस, कालाअम्ब में आयोजित किया। प्रथम कैम्प 11 Dee से 20 Dec तक आयोजित किया गया जिसमें 560 कैडेट्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

.वर्तमान कैम्प का आरम्भ 21 Dec को हुआ है और यह 30 Dec तकमाला यम हिमाचल के विभिन्न स्कूलों औट कोलेजों कि 57% एन. सी. सी. कैडेट्स भाग ले रह हैं।इन शिविरों का उद्देश्य छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व और टराष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देना है। शिविरों में विभिन्न सैन्य अभ्यासों, फिजिकल एक्टिविटीज और नैतिक मूल्यों पर आधारित बप्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।कैडेट्‌स विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें सैन्य तैयारी, शूटिंग, ड्रील, ग्रुप डिस्कश्न आदि के बारे में सिखाया गया। 
शिविर में खेल गतिविधियां, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न गेस्ट नेवयरस के द्वारा उन्हें cyber Crime, Road Safety, Saftey & Disaster Managment के बारे में अवगत कराया गया।

जिसमें लोकल प्रशासन भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। ।..उन्हें DPS स्कूल कैडेट्स के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए जगाधरी के उत्सव में शामिल होने का मौका दिया गया तथा 1971 के युन युद्ध पर आधारित मूवी “पीपा” दिखाई गई जिससे मनोरंजन के साथ-साथ उनमें देश भक्ति की भावना कि भी जाग्रित हो सके। और कैग्प के उऔर उद्देश्य पूर्ण हो सकें। .

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close