असर विशेष: ख़बरदार! कहीं आप तो नहीं ख़रीद रहे घटिया मिठाइयाँ
शिमला में आज फिर छापेमारी, अस्सी किलो मिठाइयाँ फिंकवाई

ख़बरदार : कई मिठाइयों में रंग डाल दिया ज़्यादा और कई मिठाइयाँ कई दिनों की बासी
शिमला में आज फिर पकड़ी घटिया मिठाईयाँ, अस्सी किलो फिंकवाई
आज दुकानों पर फिर छापेमारी
शिमला में बीते कल लोअर बाज़ार से लेकर पंचायत भवन तक की मिठाइयों की दुकानों में छापेमारी के बाद आज संजोली और छोटा शिमला की दुकानों पर छापेमारी की गई है । जिसमे कई मिठाइयों में रंग ज़्यादा डाला पकड़ा गया गया है और कई मिठाइयां कई दिनों पुरानी पकड़ी गई है। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जिसमें अस्सी किलो मिठाई बासी पकड़ी गई । जिसे फिंकवाई गई है।
असिस्टेंट कमिश्नर फ़ूड सेफ़्टी विरेन्द्रआ और फ़ूड सेफ़्टी ऑफ़िसर डॉक्टर सुनील के तहत ये छापेमारी की गई है। सामने आया कि मिठाइयाँ इतनी पुरानी थी कि उसे खा कर कोई भी बीमार पड़ सकता है ।एसा ना हो इस पर फ़ूड सेफ़्टी के अधिकारी समय दर समय छापेमारी कर रहा है। जनता को भी अलर्ट रहने को कहा है। जिसे देखते हुए लगातार छापामारी अभियान जारी रखा गया है।
बॉक्स
ये मिठाइयाँ फिंकवाई
आज छोटा शिमला सहित संजौली में कई दुकानों में छापेमारी की गई है । जिसमे चमचम ,लड्डुओं, फेनी ,जलेबी पनीर , दूध सहित अन्य उत्पाद को पकड़ा गया है । जिसे घटिया देखते हुए फिंकवाया गया है।