
आईजीएमसी शिमला में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

शिमला, 10 अक्तूबर 2025 — इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी), शिमला के मनोचिकित्सा विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 को उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। । इस अवसर का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सहानुभूति को प्रोत्साहित करना तथा मनोवैज्ञानिक कल्याण के प्रति खुली चर्चा को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम का आयोजन मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. दिनेश दत्त शर्मा के नेतृत्व में किया गया। सहायक प्रोफेसर डॉ. देवेश शर्मा, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ रेज़िडेंट्स ने कार्यक्रम की रूपरेखा और आयोजन में सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या महाविद्यालय (आरकेएमवी), शिमला के मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक भावनात्मक एवं प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें मानसिक संकट से जूझ रहे व्यक्तियों के प्रति समझ और सहयोग के महत्व को रेखांकित किया गया। इसके अतिरिक्त, आईजीएमसी की नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा भी “दया और सामुदायिक सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य की सुरक्षा” विषय पर आधारित एक प्रभावशाली स्किट प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. डॉ. दिनेश दत्त शर्मा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की समय पर और समान पहुंच सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर प्राकृतिक आपदाओं, महामारी या सामाजिक आपातकाल जैसी परिस्थितियों में। उन्होंने समाज के हर स्तर पर तैयारियों और मानसिक लचीलापन (resilience) विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों का मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 के सफल आयोजन में योगदान दिया।




