ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: खबरदार: मोबाइल चोरी या गुम होने पर इस्तेमाल हो सकता है आपका पर्सनल डाटा

साइबर क्राइम :( भाग : 8 )इस वर्ष हिमाचल में गुम, चोरी हुए 1 72 फोन

साइबर क्राइम: भाग : 8

खबरदार यदि आपका फोन गुम या चोरी हुआ है तो उसकी शिकायत तुरंत दर्ज करवाएं क्योंकि यदि ऐसा नहीं है तो आपका पर्सनल डाटा कहीं भी गलत तरीके से इस्तेमाल हो सकता है।

Lost stolen mobile phone के मामले हिमाचल प्रदेश में  भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। बात करें अगर 2021 की तो इस वर्ष जनवरी – 12, फरवरी – 13, मार्च – 15, अप्रैल – 16, मई – 11, जून – 14, जुलाई – 18, अगस्त -10, सितंबर – 13, अक्टूबर – 21, नवंबर -25, दिसंबर में अभी तक 4 मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर के हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष Lost stolen mobile phone के 172 मामले सामने आए हैं।

हम में से कई लोगों के साथ फोन चोरी होने का या खो जाने का मामला जरूर हुआ होगा। देखा जाए तो यह मामला बेहद आम हो चुका हैं। हमारी छोटी-सी लापरवाही और फोन हमारे हाथ से चोर के हाथ में पहुंच जाता है। फोन के चोरी होने से केवल आर्थिक नुकसान ही नहीं बल्कि निजी डाटा लीक होने का खतरा हमेशा बना रहता है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

एक सिम कार्ड के बिना या GPS Location और इंटरनेट एक्सेस न होने के कारण ऐसा देखा जाता है कि आपके फोन को खोते ही आपने सबकुछ खो दिया है, क्योंकि आपके फोन में आपका निजी डाटा, बैंक डिटेल्स, जरुरी दस्तावेज और अन्य बहुत कुछ हो सकता है, लेकिन इसके खो जाने के साथ ही आपके हाथ से एक ही दम सब कुछ चला जाता है। 

यदि आप अपने चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के IMEI नंबर की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप अपने मोबाइल फोन को बड़ी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसा होने पर आपको सबसे पहले एफआईआर दर्ज करनी होगी और हेल्पलाइन नंबर 14422 के माध्यम से दूरसंचार विभाग (DoT) को सूचित करना होगा। 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close