कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र तैयार
आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक गूगल मीट के माध्यम से राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में हुई l बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष तथा राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया । प्रदीप ठाकुर ने कहा कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव संवैधानिक व लोकतांत्रिक तरीके से करवाए गए हैं । इसके पश्चात महासंघ कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आगे बढ़ रहा है l उन्होंने कहा कि बैठक में तमाम पदाधिकारी ने कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को रखा तथा इन समस्याओं के ऊपर कार्य करने के लिए जोर डाला l उन्होंने कहा कि सभी मांगों को लेकर एक मांग पत्र तैयार किया जा रहा है जो जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंप जाएगा ताकि इन सब मांगो के ऊपर काम किया जा सके और सभी मांगों का समाधान हो सके । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्मचारी हितैशी है । उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली जैसी कर्मचारियों की बहुत बड़ी मांग को पूरा भी करके दिखाया है । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को आ रही विभिन्न समस्याओं को भी जल्द वह निपटारा करेंगे । उन्होंने सभी ब्लॉक व जिला अध्यक्षों को भी निर्देश दिए हैं कि ब्लॉक व जिला स्तर पर बैठक कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुने और ब्लॉक और जिला स्तर पर भी मांग पत्र अधिकारियों को सौंपकर इन समस्याओं का समाधान करने के प्रयास करें । प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी हित में वह लगातार तब तक प्रयास करते रहेंगे जब तक कर्मचारियों का विश्वास उन्हें प्राप्त है । उन्हें बताया कि जल्द मुख्यमंत्री महोदय से भेंट कर सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि जल्द प्रदेश में संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक भी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ होगी इसमें सभी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवाया जाएगा ।




