प्रवक्ता संघ के त्रैवार्षिक चुनाव तय

प्रवक्ता संघ के त्रैवार्षिक चुनाव के लिये अधिकतर जिला इकाइयो का गठन हो चुका है जिला शिमला और सोलन के चुनाव 29 अगस्त को होने जा रहे है !इसके साथ ही स्कूल प्रवक्ता संघ ने राज्य स्तरीय चुनाव के लिये अधिसूचना जारी कर दी है राज्य स्तरीय चुनाव पाँच सितंबर को ऊना जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां में होंगे
प्रवक्ता संघ राज्य में प्रवक्ताओं का बहुत बड़ा संघठन हैं जिसकी सदस्य संख्या 18000 से भी ऊपर हैं ! आज जारी एक प्रेस बयान में प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर महासचिव संजीव ठाकुर वित् सचिव धीरज बयास प्रेस सचिव प्रेम शर्मा ने बताया कि प्रवक्तों में सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भर में भारी जोश रहा हर यूनिट स्तर पर प्रवक्ता संघठन की मजबूती के लिये जोश के साथ काम किया संघ के अध्यक्ष केेेेसर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कार्यकाल के दौरान प्रवक्ता संघ ने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जिसमें मुख्य रुप से प्रवक्ताओं का पदनाम बहाल करना तथा प्रत्येक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वरिष्ठ प्रवक्ता को उप प्रधानाचार्य बनाना आदि कार्य सम्मिलित हैं । इसके अतिरिक्त प्रवक्ता संघ ने प्रत्येक स्कूल प्रवक्ता के मान सम्मान के लिए काम किया । स्कूल प्रवक्ता संघ के इस कार्यकाल में सबसे ज्यादा स्कूल प्रवक्ता प्रिंसिपल पद पदोन्नत हुए। कोरोना महामारी के दौरान भी संघ ने अपने प्रयास जारी रखें और प्रवक्ताओं को मिलने वाले विभिन्न वित्तीय लाभों को अतिशीघ्र विभाग से जारी करवाया। संघ के इस कार्यकाल के दौरान कोई भी भूतपूर्व सैनिक को वरिष्ठता का लाभ नहीं मिला और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को विभाग से लागू करवाया ,जिसके कारण प्रवक्ताओं से कोई भी भूतपूर्व सैनिक प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत नहीं हुआ।




