विविध

कांग्रेस में मंत्री बनने की होड़ : डॉ जनक राज

कहाँ तो विधायक हर्षवर्धन  को नये खुले कार्यालयों का करना चाहिए था स्वागत, और यह बंद करके हो रहे खुश

No Slide Found In Slider.

 

भाजपा के विधायक डॉक्टर जनक राज ने कहा कि जिस प्रकार से आज कांग्रेस के नेता हर्षवर्धन चौहान ने प्रेस वार्ता की उससे साफ कांग्रेस पार्टी का भाजपा से डर झलकता है। भाजपा ने कहा की जो सरकार 15 दिन से अपने कैबिनेट का गठन नहीं कर पाई है वहां प्रदेश चलाने की क्या बात करती है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश के समग्र विकास के लिए काम किया वह ऐतिहासिक है, हिमाचल प्रदेश में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों और 12 जिलों में संतुलित विकास हुआ। आज कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में नकारात्मक राजनीति कर रही है और सरकारी कार्यालयों को बंद कर रही है, पर हम कांग्रेस नेताओं को बताना चाहेंगे कि जितने भी कार्यालय यह बंद कर रहे हैं इन को कैबिनेट की मंजूरी मिली थी और जब हिमाचल में कांग्रेस सरकार की कैबिनेट ही घटित नहीं हुई है तो वह इन कार्यालयों को बंद कैसे कर सकते हैं , यह सीधा सीधा संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विधायकों की जिस समिति की बात कर रहे हैं उन विधायकों की तो अभी तक शपथ भी नहीं हुई । यह समिति कार्यालय बंद करने की बात कैसे कर सकती है। कर्ज लेने की शुरुआत तो कांग्रेस पार्टी ने की थी और हिमाचल प्रदेश को कर्ज में कांग्रेस पार्टी ने डुबाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक हर्षवर्धन चौहान जी जितना भी सरकार के पक्ष में बोल लें पर उनके बोलने से वह मंत्री नहीं बन जाएंगे , जो काम उनके विधानसभा इलाके में कांग्रेस के 60 साल के शासन में नहीं हुआ वह भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने 5 साल में कर दिखाया

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close