विशेष

EXCLUSIVE: शाबाश :इस तरह बचें साइबर क्राइम से, पढ़े निशा की आप बीती

अकाउंट में आए नहीं बीस हजार, आ गया मेसेज, फिर मांगने लग गया पैसे 

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.

आजकल साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ने लगे हैं जिसमें खास तौर पर साइबर ठगी के तौर पर लोगों के खातों से पैसे उड़ाए जा रहे हैं। 

लेकिन यदि जनता सतर्कता बरतें तो ऐसी घटना उनके साथ नहीं घट सकती है । ऐसा ही एक मामला शिमला की महिला निशा के सामने आया । जानकारी के मुताबिक निशा ब्यूटी पार्लर चलाती है।  दोपहर के समय उसे एक संदेश आया कि आपके खाते में ₹20000 आ गए हैं और उसे फोन भी आया कि उनके पति ने जो खाता संख्या दी थी उसमें यह पैसे जमा करवा दिए गए हैं। 

निशा साइबर ठग के अगले कदम से अभी अनजान थी।

निशा तुरंत ही अपने पति के पास गई और कहा क्या आपने कोई पैसे जमा करवाने के लिए कहे हैं? निशा के पति ने साफ कह दिया कि वह किसी भी मनोज नाम के व्यक्ति को नहीं जानता है और ना ही उसने उसे कभी ₹20000 उधार दिए थे। जब उक्त नंबर पर कॉल किया गया तो उसने तुरंत ही कहा कि आप मेरा पैसा वापस कर दीजिए यह गलत खाता संख्या  से आपको पैसे आ गए हैं।

No Slide Found In Slider.

निशा और निशा के पति यह सोचने लगे कि वह उक्त व्यक्ति का पैसा वापस कर देते हैं। उन्होंने उक्त नंबर पर फोन भी वापस किया पहले उक्त व्यक्ति मैं फोन नहीं उठाया और बाद में कहने लगा कि उसने गलती से यह पैसा डाला है।

लेकिन उन्होंने सबसे पहले बैंक से संपर्क करके यह पता किया कि क्या यह पैसा इस अकाउंट में आ गया है कि नहीं जब मालूम पड़ा कि यह पैसा बैंक में नहीं आया है केवल मैसेज ही इस तरीके का आया है कि उनके खाते में पैसा आ गया है और उक्त व्यक्ति बार-बार यह कह रहा है कि यह पैसा उसे वापस कर दीजिए। ये हैरानी भरा था।

निशा ने सतर्कता बरतते हुए अपने खाते को बार-बार चेक किया और इस ठगी से बच गई। बल्कि उसके पास जो मैसेज आया था उसमें साफ लिखा गया था कि उसके खाते में ₹20000 आ गए हैं।

अलर्ट

यह संदेश आजकल सभी लोगों के लिए आवश्यक है आजकल सभी साइबर क्राइम के निशाने पर हैं ।कोई भी इस तरीके के संदेशों में ना उलझे और ना ही फोन पर विश्वास करके अपने खाते में आए राशि को वापस लौटए।

इसे लेकर बैंक से संपर्क करें और साइबर क्राइम थाना भी इस तरह के केसों पर जांच कर रहा है लेकिन आवश्यक है कि जनता स्वयं ही इस बारे में सतर्कता बरतें।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close