EXCLUSIVE: मेंटेनेंस एलॉन्स गोलमाल : इस तरह छात्रों को लगा पता कि उनका मेंटेनेंस अलाउंस हो गया गायब
विजिलेंस में दर्ज हुए बयान

मेंटेनेंस एलॉन्स गोलमाल भाग: 2
छात्रों के एक अहम अलाउंस को लेकर सामने आई गड़बड़ी में एक और खुलासा हुआ है।जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा यह भी शिकायत की गई है कि बच्चों से अनजाने तौर पर संबंधित बैंक में खाते खुलवाए गए। जिसमें बच्चों के बयान विजिलेंस में भी कलमबद्ध किए गए हैं। इसमें छात्रों ने यह बताया है कि उन्हें मालूम ही नहीं है कि संबंधित बैंक में उनके खाते खोले गए हैं।जिसके एटीएम भी फर्जी तौर पर जारी किए गए हैं।इसे लेकर समाजसेवी लेखराज ने इसकी शिकायत विजिलेंस को की । अब ये भी खुलासा हुआ है कि छात्रों का मानना है कि जब दूसरे संस्थान में उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया तो उन्हें मालूम पड़ा कि उनका मेंटेनेंस अलाउंस जारी किया गया है और उनका मेंटेनेंस एलॉन्स संबंधित बैंक द्वारा निकाल भी दिया गया है, जो उन्हें मालूम ही नहीं है।
फिलहाल मामला ये बताया जा रहा है की कॉलेज के छात्रों को मेंटेनेंस अलाउंस सरकार के तहत दिया जाता है। SC ST के छात्रों के लिए यह सुविधा सरकार के तहत दी जाती है।
जिसमें लगभग प्रति वर्ष प्रति छात्र को 7 से 8000 देय होता है है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के छात्रों को सुविधा प्रदेश सरकार के तहत दी जाती है। अब शिकायतकर्ता के मुताबिक गड़बड़ी यहां सामने आई है कि किसी शरारती तत्वों द्वारा लगभग 300 छात्रों का खाता संबंधित बैंक में खुलवाया गया है ।
जिसके एटीएम भी जारी कर दिए गए हैं और उसमें जो मेंटेनेंस अलाउंस का पैसा आया है ।उसे भी निकाल लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच को लेकर लेखराज का कहना है कि इसकी जांच गंभीरता से की जानी चाहिए क्योंकि यह छात्रवृत्ति से जुड़ा मामला नहीं है बल्कि अन्य मामला है क्योंकि मेंटेनेंस allowance एससी एसटी के छात्रों को दिया जाता है जिसमें छात्रों के बयान विजिलेंस में भी दर्ज किए गए हैं।
जिसमें छात्रों ने यह कहा है कि उन्हें यह बहुत बड़ी हैरानी है कि उन्होंने कोई भी खाता संबंधित बैंक में नहीं खुलवाया है लेकिन उन्हें एटीएम भी जारी किए गए हैं उनके पास ना तो एटीएम है और ना ही कोई मेंटेनेंस फंड की राशि उनके पास आई है। समाजसेवी लेखराज का कहना है कि उम्मीद है कि इस पर जल्दी से कार्रवाई की जाएगी। ।




