
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने बोर्ड द्वारा मार्च 2025 में आयोजित हुई दसवीं तथा बारहवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के संचालन में नियुक्त शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों के मेहनताने को शिक्षा बोर्ड द्वारा एक महीने बाद भी नहीं चुकाए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर,महासचिव डॉक्टर आई डी राही राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश नेगी, पूर्व महासचिव संजय शर्मा ,संध्या चौहान , भावना साथी आदि ने इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पूर्व वर्षों में जहां परीक्षाओं के संचालन हेतु संपूर्ण राशि अग्रिम दी जाती थी वहीं इस वर्ष एक महीने बाद भी यह भुगतान नहीं किया गया जबकि शिक्षा बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन, पुनर्निरिक्षण, कम छात्रों की संख्या आदि शुल्क को दोगुना तक बढ़ाया हैं। संघ अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि सचिव शिक्षा बोर्ड से इस मुद्दे को पहले कई बार उठाया गया था परंतु उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क पुस्तकों की लंबित राशि का भुगतान न किए जाने का हवाला देकर इसे टाल दिया परंतु अब प्रवक्ता संघ ने पुनः सचिव शिक्षा बोर्ड से निवेदन किया कि शिक्षकों की लंबित राशि का भुगतान तुरन्त किया जाएं अन्यथा आगामी परीक्षाओं में शिक्षक तथा गैर शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं के संचालन में सहयोग नहीं देंगे। पुंडीर ने यह भी कहा कि यद्यपि वर्तमान में पंजीकरण से ले कर मूल्यांकन तक का अधिकतर कार्य शिक्षकों द्वारा किया जा रहा हैं तथापि शिक्षकों के मामलों को इस प्रकार लंबित रखना उचित नहीं।



